Cancer: दीपिका कक्कड़ हाल ही में अपनी सेहत को लेकर चर्चा में रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वो कैंसर से जूझ रही हैं. उन्हें सेकंड स्टेज का कैंसर है. उनके लिवर में ट्यूमर पाया गया था, अब इसे कैंसर बताया जा रहा है.
तो चलिए अब आगे जानते हैं की कैंसर (Cancer) ने इस सितारे की जान भी ले ली। उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर सुनकर फैंस की आंखें नम हो गईं.
जानें कौन है वो सितारा?

ये कोई और नहीं बल्कि गायत्री हज़ारिका हैं. उन्होंने असमिया भाषा के पुराने गीतों को अपनी आवाज़ में नए अंदाज़ में गाया. एक तरह से वो असमिया संस्कृति की पहचान बन गई थीं. उनकी मधुर और कोमल आवाज़ हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती थी. यही कारण था कि उन्हें देशभर में कला जगत में पहचान मिली थी.
उनके लाइव शो देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती थी. गायत्री ने बचपन से ही संगीत का अध्ययन किया और अपना नाम कमाया। गायत्री हजारिका शादीशुदा थीं और उनके दो बच्चे थे. लेकिन बहुत ही कम उम्र में कैंसर (Cancer) ने इनकी जान ले ली.
हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
गायत्री हजारिका का 44 साल की उम्र में निधन हो गया है. कोलन कैंसर (Cancer) से लंबी लड़ाई के बाद 16 मई 2025 को वह जिंदगी की जंग हार गईं. यह दिल दहला देने वाली खबर गुवाहाटी के नेमकेयर अस्पताल से आई है.
जहां दोपहर करीब 2:15 बजे कलाकार ने अंतिम सांस ली थी. उनके आकस्मिक निधन से असम के सांस्कृतिक और संगीत जगत में गहरा दुख पहुंचा है. उनके प्रशंसकों और साथी संगीतकारों ने शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.
क्या है कोलोन Cancer और इसके इलाज
कोलन कैंसर (Cancer) के लक्षण बहुत खास नहीं होते। इस बीमारी में सबसे बड़ा अंतर जो देखने को मिलता है वो है बार-बार दस्त या कब्ज होना। मल त्याग की आदतों में बदलाव. मल में खून आना या मल का काला पड़ना. पेट में दर्द और सबसे प्रमुख लक्षण है अचानक वजन कम होना। कोलन कैंसर का इलाज किसी भी अन्य कैंसर की तरह सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडिएशन से किया जाता है।
इस कैंसर के लिए जीवनशैली काफी हद तक जिम्मेदार है. जंक फूड का सेवन और फाइबर युक्त भोजन से दूर रहना इसका एक बड़ा कारण है. लगातार घंटों काम करना भी कोलन कैंसर का एक कारण हो सकता है।
Also Read…इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 16 सदस्यीय दल में चुने गए एक से एक धुंरधर