इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने की है सबसे ज्यादा कमाई, नंबर 1 की अर्निंग जानकर होगी हैरानी

7. बाहुबली :दि बिगनिंग ( 650 करोड़ रूपये)

इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने की है सबसे ज्यादा कमाई, नंबर 1 की अर्निंग जानकर होगी हैरानी

यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को साउथ के डायरेक्टर एस.एस राजमौली ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को देखने के बाद सभी के दिमाग में एक बात घर किए थी कि कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस फिल्म में प्रभास, राना डग्‍गुबत्‍ती, अनुष्का शेट्टी लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था.

फिल्म बाहुबली में लोग प्रभास की जबरदस्त एक्टिंग देख कर दंग रह गए थे. इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. जानकारी के मुताबिक बाहुबली 2015 की ब्लाकबस्टर्स फिल्मों में से एक थीं. इस फिल्म का कुल बजट 180 करोड़ का था और कमाई इस फिल्म ने 650 करोड़ रूपये की थी. हालांकि यह फिल्म और इसके ग्राफिक्स लोगों को ख़ूब पसंद आए थे.

इस फिल्म ने साउथ के डार्लिंग प्रभास को रातोंरात स्टार बना दिया था, अनुष्का शेट्टी को भी इस फिल्म से काफी नाम और फेम मिला था. फिल्म के रिलीज होने के बाद अनुष्का शेट्टी और प्रभास के बीच लव अफेयर की भी खबरें आने लगी थी, ऐसा माने जाने लगा था कि इस फिल्म के दूसरे पार्ट के पहले अनुष्का और प्रभास शादी कर लेंगे, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं.