5. पीके (854 करोड़ रूपये)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिष्ट आमिर खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म पीके साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान, अनुष्का शर्मा के अलावा सुशांत सिंह राजपूत भी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म पीके आमिर खान की टॉप 10 फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म रिलीज होने के बाद बहुत ज्यादा विवादों में रही थी.
इस फिल्म को लोगों से जुड़ी आस्था के बारे में बताया और दिखाया गया है. फिल्म में आप देख सकते हैं अंध विश्वास के चलते लोग कैसे बर्ताव करते हैं. फिल्म पीके में आपने देखा होगा आमिर खान एक कालेज के सामने पत्थर रख कर उस पर पान का टीका लगा कर रख देते हैं. ऐसे में कालेज एग्जाम देने जा रहे स्टूडेंट उस पत्थर को भगवान समझ कर अपनी विश पूरी करने के लिए कुछ न कुछ चढ़ाते हैं.
इतना ही नहीं काफी सारे स्टूडेंट मन्नत भी मांगते हैं. इसी तरह इस फिल्म के माध्यम से लोगों को कई सारी बातें समझायी गई हैं. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का बजट 85 करोड़ रूपये का था, हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से 10 गुना ज्यादा पैसा यानि की 854 करोड़ रूपये कमाए थे.