Varun Dhawan की फिल्म 'भेड़िया' का ट्रेलर हुआ रिलीज, शानदार वीएफएक्स की 'आदिपुरूष' से हुई तुलना
Varun Dhawan की फिल्म 'भेड़िया' का ट्रेलर हुआ रिलीज, शानदार वीएफएक्स की 'आदिपुरूष' से हुई तुलना

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) उन चर्चित अभिनेताओं में से एक है, जिन्होंने महज कम फिल्मों से ही दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी हैं। हालांकि काफी समय से उन्होंने कोई हिट फिल्म नहीं दी है। लेकिन उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘भेड़िया’ के जरिये वह बड़े पर्दे पर एक बार फिर नजर आने वाले है।

इसी बीच उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘भेड़िया’ के इस खतरनाक ट्रेलर को देख कर आपकी आंखे खुली की खुली रहने वाली है। फिल्म का ट्रेलर देख के इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि भेड़िया एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।

Varun Dhawan ने ‘भेड़िया’ में किया कमाल

दरअसल हाल ही में वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में वरुण इच्छाधारी भेड़िये के रूप में नजर आ रहे है। दरअसल, जंगल में एक भेड़िया के काटने पर वरुण इंफ्कटेड हो जाते हैं और बाद में वह खुद भेड़िया बनकर जंगल में दहशत फैलाते हैं। वहीं कृति सेनन फिल्म में डॉक्टर कनिका के रोल में नजर आ रही हैं और इंफेक्टेडट हुए वरुण का इलाज करने की कोशिश कर रही है।

वहीं एक्टर अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी मुख्य रोल में नजर आ रहे है। 2 मिनट 55 सेंकेड के भेड़िया का यह ट्रेलर देख के वाकई में आप फिल्म को देखने के लिए खुद को नहीं रोक पाएंगे।

‘भेड़िया’ होंगी एक कॉमेडी, हॉरर फिल्म

बता दें कि अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजान की यह जोड़ी स्त्री जैसी हिट फिल्म को भी साथ में बना चुकी है। अब एक बार फिर से दोनों की यह जोड़ी कॉमेडी, हॉरर ‘भेड़िया’ की कहानी बड़े पर्दे पर लाए है। वहीं सोशल मीडिया पर भेड़िया के ट्रेलर पर लोगों को रिएक्शन भी सामने आने लगे है। एक यूजर ने फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ट्वीट किया है कि, “उम्मीद नहीं की थी लेकिन फिल्म का ट्रेलर काबिल ए तारीफ है।”

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि, ट्रेलर के साथ वीएफएक्स और बैकग्राउंड बहुत ही शानदार है। बहरहाल, फिल्म ‘भेड़िया’ का ट्रेलर देखने के बाद कुछ लोग इसकी तुलना आदिपुरूष के ट्रेलर से भी कर रहे है और प्रभास की फिल्म के ट्रेलर से काफी बेहतर वरूण (Varun Dhawan) की फिल्म को बता रहे है। बता दें कि वरुध धवन और कृति सेनन की भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

 

यह भी पढ़िये :

‘कॉफी विद करण 7’ में Varun Dhawan ने किया बड़ा खुलासा, कहा – ‘मेरा इस एक्ट्रेस के साथ……|

कैटरीना और दीपिका के साथ काम नहीं करना चाहते हैं Varun Dhawan, एक्टर ने किया खुलासा|