Tranding Netflix Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कई ऐसी फिल्में मौजूद हैं जिन्हें भारत में भी लोग देखना पसंद कर रहे हैं। इन फिल्मों में रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा और कॉमेडी जैसी अलग-अलग कहानियों का मिश्रण दिखाया गया है। इन फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अगर आप भी कुछ नई और मजेदार फिल्में देखना चाहते हैं तो यहां हम आपको नेटफ्लिक्स (Tranding Netflix Series) की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं और लोगों को भी पसंद आ रही हैं।
1.भूल भुलैया 3
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है कॉमेडी हॉरर फिल्म भूल भुलैया 3 का जिसे अनीस बज्मी ने बनाया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसे सितारे हैं। ये फिल्म 1 नवंबर 2024 को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने 417 करोड़ का कलेक्शन किया और सुपरहिट साबित हुई। यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है और नेटफ्लिक्स (Tranding Netflix Series) पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है।
2.लैला मजनू
नेटफ्लिक्स (Tranding Netflix Series) पर साल 2018 की फिल्म लैला मजून भी ट्रैंड कर रही है। ये एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी ने काम किया है। ये फिल्म लैला और मजनू की मशहूर प्रेम कहानी पर बनी है। फिल्म में दोनों के प्यार की कहानी है, लेकिन परिवार के विरोध के चलते दोनों अलग हो जाते हैं। लैला की शादी किसी और से हो जाती है और कैस लंदन चला जाता है। ये फिल्म 7 सितंबर 2018 को रिलीज हुई थी। पहले इसे ज्यादा पसंद नहीं किया गया लेकिन बाद में इसकी कहानी और गानों की बहुत तारीफ हुई।
3.लकी बास्कर
नेटफ्लिक्स (Tranding Netflix Series) पर इन दिनों तेलुगू फिल्म लकी बास्कर भी देखी जा रही है, जो एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। इसमें दुलकर सलमान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में एक गरीब आदमी की कहानी है, जो अपने परिवार को पालने के लिए पैसे के लिए धोखाधड़ी करता है। फिल्म 31 अक्टूबर 2024 को दीवाली पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसने 107-111.15 करोड़ की कमाई की।
4.सोरगवासल
तमिल ड्रामा फिल्म सोरगवासल भी नेटफ्लिक्स (Tranding Netflix Series) पर ट्रैंड कर रही है। इसे सिद्धार्थ विश्वनाथ ने बनाया है और यह उनकी पहली फिल्म है। इसमें आरजे बालाजी और सेल्वाराघवन ने मुख्य रोल निभाए हैं, साथ में करुणास, शरफ उधीन और सानिया अयप्पन भी हैं। फिल्म 1999 के मद्रास सेंट्रल जेल दंगों पर आधारित है। ये फिल्म 29 नवंबर 2024 को इस फिल्म को रिलीज किया गया था।
5.वीरे दी वेडिंग
साल 2018 की हिंदी कॉमेडी फिल्म वीरे दी वेडिंग भी नेटफ्लिक्स (Tranding Netflix Series) पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने चार दोस्तों का रोल निभाया है। इस फिल्म में सुमीत व्यास, नीता गुप्ता और अन्य कलाकार भी हैं। 1 जून 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स से ज्यादा तारीफ नहीं मिली, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 139 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें: हिंदू से मुस्लिम बनने की सजा भुगत रही हैं ये 2 एक्ट्रेस, फैंस भी हरकतें देखकर करने लगे हैं नफरत