Posted inक्रिकेट

बिग बॉस की लोकेश कुमारी का ट्रांसफॉर्मेशन चौका रहा, सलमान ने दिया वर्कआउट का सलाह

बिग बॉस की लोकेश कुमारी का ट्रांसफॉर्मेशन चौका रहा, सलमान ने दिया वर्कआउट का सलाह

बिग बॉस एक ऐसा शो जहाँ लोग आ कर सफलता की सीढ़ी चढ़ जाते या तो गयाब ही हो जाते हैं। लेकिन एक कॉमनर यानी लोकेश कुमारी शर्मा बिग बॉस में कदम रखने के बाद न सिर्फ नाम कमाई बल्कि शोबिज इंडस्ट्रीज में भी इंट्री भी ली।

मेक ओवर देख सब हैरान

लोकेश की सफलता उनकी ग्लैमरस लुक और मेकओवर अवतार सबको हैरान कर दिया है। बिग बॉस में जब आयी थी लोकेश तब से अब में काफी बदलाव हो गया है। लोकेश शर्मा अब काफी ग्लैमरस और हॉट होती दिख रही है।

बिग बॉस की लोकेश कुमारी का ट्रांसफॉर्मेशन चौका रहा, सलमान ने दिया वर्कआउट का सलाह

सलमान ने दिया था सलाह

बिग बॉस 10 में सलमान खान ने को कंटेस्टेंट बानी से बोला था कि वह लोकेश के वर्कआउट में मदद करे, ताकि वह खुद को ग्रूम कर सके। इस बात को गंभीरता से लेते हुए लोकेश ने वो कर भी दिखाया, जो नामुमकिन लगता था।

सलमान की फ़ेवरेट कंटेस्टेंट में से एक

बिगबॉस शो में लोकेश कुमारी ने इंडिया वालो को रिप्रजेंट किया था। और सलमान की फेवरेट कंटेस्टेंट में से एक थी। बता दें लोकेश कुमारी के जो एटीट्यूड जो था वह बहुत पसंद था।

बिग बॉस की लोकेश कुमारी का ट्रांसफॉर्मेशन चौका रहा, सलमान ने दिया वर्कआउट का सलाह

इंस्टाग्राम पर शेयर करती है बोल्ड तस्वीरे

लोकेश कुमारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लैमरस लुक और बोल्ड तस्वीरे खूब शेयर करती रहती है। इनके फॉलोवर्स कम नही है। इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या 49.1K है।

बिग बॉस की लोकेश कुमारी का ट्रांसफॉर्मेशन चौका रहा, सलमान ने दिया वर्कआउट का सलाह

लोकेश इन शो में काम कर चुकी हैं

लोकेश बिग बॉस 10 के बाद ये एमटीवी के शो ‘डेंटिंग इन द डार्क’ में और एक वेबसेरीज ‘बेकाबू’ में भी काम कर चुकी हैं।