Trisha Krishnan Is Devastated By The Death Of A Close Person

Trisha Krishnan: साउथ की फेमस एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन (Trisha Krishnan) के घर क्रिसमस के दिन मातम छा गया है। आपको बता दें, आज यानी 25 दिसंबर को एक्ट्रेस के करीबी का निधन हो गया है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस और उनका परिवार गहरे सदमे में है। त्रिशा ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इस दुखद खबर को शेयर किया है और साथ ही उन्होंने कहा कि वो कुछ समय तक काम से दूर रहेंगी।

Trisha के करीबी की हुई मौत

अक्षय कुमार की हीरोइन पर क्रिसमस के दिन टूटा गमों का पहाड़, करीबी शख्स की हुई मौत, एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल
Trisha Krishnan

एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन (Trisha Krishnan) ने क्रिसमस के मौके पर एक दुखद खबर दी है, आपको बता दें, एक्ट्रेस के पालतू कुत्ते ज़ोरो की 25 दिसंबर की सुबह मौत हो गई है। इस खबर से एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट गई हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट दुखद खबर देते हुए पोस्ट किया है।

जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरे बेटे ज़ोरो का इस क्रिसमस की सुबह निधन हो गया। जो लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं, वे जानते हैं कि अब मेरे जीवन का कोई मतलब नहीं है। मेरा परिवार और मैं टूट चुके हैं और सदमे में हैं। मैं कुछ समय के लिए काम से दूर रहूंगी।’

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का वनडे कप्तान, खतरनाक बल्लेबाज़ी कर जड़ चुका है 2328 रन

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

Trisha Krishnan
Trisha Krishnan

आपको बता दें, साउथ एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन (Trisha Krishnan) ने अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा-मीठा में उनकी हीरोइन का किरदार निभाया है। उन्होंने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने पेट डॉग जोरो की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनका पेट डॉग उनके लिए बेटे जैसा था। जिसके जाने के बाद वो बहुत दुखी हो गई हैं।

फैंस ने व्यक्त किया दुख

Trisha Krishnan
Trisha Krishnan

एक्ट्रेस त्रिशा (Trisha Krishnan) के इस इमोशनल पोस्ट ने उनके फैंस को भावुक कर दिया है। अब लोग कमेंट कर उन्हें दुख जाता रहे हैं। एक ने लिखा- आपका पालतू जोरो सिर्फ एक जानवर से कहीं अधिक था – वे आपके परिवार का एक हिस्सा और बिना शर्त प्यार का जरिया था। उनकी याद आपके जीवन में हमेशा एक सौम्य उपस्थिति रहेगी, जो आपको आपके घर में लाए गए सभी आनंद, गर्मजोशी और प्यार की याद दिलाएगी।

यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट से मोहम्मद सिराज और रोहित शर्मा की हुई छट्टी! ये 2 धाकड़ खिलाड़ी लेंगे जगह