एम्स की रिपोर्ट आने के बाद रिया चक्रवर्ती को जमानत मिल चुकी है. सुशांत केस में एक्ट्रेस कंगना रनौत शुरू से ही खूब बयानबाजी करती रही हैं. कंगना शुरू से ही कहती रही हैं कि सुशांत की मौत के पीछे जरूर किसी न किसी किस्म की साजिश है. उन्होंने जस्टिस फॉर सुशांत कैंपेन को जमकर सपोर्ट किया है और लंबे वक्त तक इस मुद्दे को ट्विटर पर उठाती रहती हैं. अब जब सुशांत केस में हत्या वाला एंगल खारिज हो गया है तो उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
कुछ दिन पहले कंगना ने कहीं थी ये बात
ये है मेरा इंटर्व्यू अगर याददाश्त कमज़ोर हो तो फिर से देखें, अगर मैंने एक भी झूठा या ग़लत आरोप लगाया हो, तों मैं अपने सारे अवार्डस वापिस कर दूँगी, ये एक क्षत्रिय का वचन है, मैं राम भक्त हूँ, प्राण जाए पर वचन ना जाए, जय श्री राम 🙏#KanganaAwardWapasKar https://t.co/j6H8zLsuEp
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 7, 2020
कंगना ने ट्रोलर्स के जवाब पर अपनी ही एक पुराना इंटरव्यू का वीडियो शेयर कर कहा कि ये है मेरा इंटरव्यू अगर याददाश्त कमजोर हो तो फिर से देखें, अगर मैंने एक भी झूठा या गलत आरोप लगाया हो, तो मैं अपने सारे अवॉर्डस वापस कर दूंगी, ये एक क्षत्रिय का वचन है, मैं राम भक्त हूं, प्राण जाए पर वचन ना जाए, जय श्री राम.
सुशांत केस के पहले कंगना ने कभी अपना ट्वीटर अकाउंट खुद हैंडल नहीं किया उनकी टीम ही उनका अकाउंट हैंडल करती रही है। अब जब सुशांत केस में हत्या वाला एंगल खारिज हो गया है तो उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. बुधवार को काफी वक्त तक #KanganaAwardWapasKar ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा और लोगों ने आरोप लगाए कि कंगना ने सुशांत मामले को अपने फायदे के लिए भुनाया है.
अवार्ड्स वापस करने की मांग
ट्रोलर्स ने रिया की जमानत के बाद कंगना को अपने सारे अवार्डस वापस करने को भी कहा. इसके बाद कंगना के एक फैन ने लिखा की जिसका मन का भाव सच्चा होता है उसका हर काम अच्छा होता है. संघर्ष जितना कठिन होगा जीत उतनी ही शानदार होगी. कड़ी मेहनत हमेशा सफलता लाती है.भगवान कभी सत्य का साथ नहीं छोड़ते है उनका साथ देते है, जो सत्य के साथ खड़ा है. सत्यमेव जयते.