Krishna Mukherjee: छोटे पर्दे का फेमस सीरियल ये हैं मोहब्बतें हर घर में देखा जाने वाला शो रहा है। इस सीरियल के हर किरदार को फैंस का भरपूर प्यार मिला। इस शो में कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) ने भी अहम किरदार निभाया था। कृष्णा को इस सीरियल से घर-घर पहचान हासिल हुई थी। एक्ट्रेस को आखिरी बार दंगल टीवी के शो शुभ शगुन में शहजादा धामी के साथ देखा गया था। इस शो के बाद से वह छोटे पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने शो को क्यो छोड़ा था। उन्होंने शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बुरे समय से गुजर रही हैं Krishna Mukherjee
https://www.instagram.com/p/C3-jxZxpKj-/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं थी
https://www.instagram.com/p/Cyxd8qxp1gy/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
Krishna Mukherjee ने मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप
https://www.instagram.com/reel/C6OzZMuI8Qz/?utm_source=ig_web_copy_link
कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) ने आगे लिखा, प्रोडक्शन हाउस और निर्माता कुंदन सिंह ने मुझे कई बार परेशान किया है। यहां तक कि एक बार उन्होंने मुझे मेरे मेकअप रूम में बंद कर दिया था, क्योंकि मैं बीमार थी और मैंने शूटिंग न करने का फैसला किया था। क्योंकि वो मुझे मेरे काम की फीस नहीं दे रहे थे और जब मैं बीमार थी और अंदर थी, तो वो मेरे मेकअप रूम के दरवाजे को पीट रहे थे, जैसे कि वो इसे तोड़ ही देंगे। उन्होंने मुझे 5 महीने से मेरी फीस नहीं दी है और यह सचमुच बहुत बड़ी रकम है। इसके साथ ही उन्होंने मुझे कई बार धमकी दी। इस दौरान पूरे समय में अनसेफ और डरी हुई महसूस कर रही थी। मैंने कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं कोई शो क्यों नहीं कर रही हूं? यही कारण है,मुझे डर लग रहा है कि अगर वही बात दोबार हुई तो क्या होगा? मुझे न्याय चाहिए। कई टीवी स्टार्स एक्ट्रेस को स्पोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।