Tv-Actress-This-Actress-Has-Become-The-Mother-Of-100-Sons-Without-Marriage

TV Actress: आपने फिल्मों में टीवी सीरियल्स में कई एक्ट्रेसेस को मां कि किरदार निभाते हुए देखा होगा। कई एक्ट्रेसेस ने चार बच्चों कई ने पांच बच्चों की मां का रोल किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में जो महाभारत में नजर आई और उसने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया।

बता दें कि इस एक्ट्रेस ने केवल 22 काल की उम्र में 100 बच्चों की मां का रोल निभाया था। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है आज 58 साल की होने के बाद भी एक्ट्रेस (TV Actress) कुंवारी है और तन्हा जिंदगी गुजार रही हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन है वो एक्ट्रेस।

इस एक्ट्रेस ने निभाया था 100 बच्चों की मां का रोल

Renuka Israni
Renuka Israni

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस (TV Actress) रेणुका इसरानी की। जी हां वही रेणुका जिन्होंने महाभारत में अंधे धृतराष्ट्र की पत्नी और दुर्योधन सहित 100 कौरव भाइयों की मां का किरदार निभाया था। महाभारत के दौरान रेणुका इसरानी सिर्फ 22 साल की थीं। उन्हें पूरे सीरियल में आंखों पर पट्टी बांधे दिखाया गया था। उनकी एक्टिंग लाजवाब थी, जिसे दर्शक आज भी याद करते हैं।

डॉक्टर बनना चाहती थीं एक्ट्रेस

Renuka Israni
Renuka Israni

बता दें कि रेणुका इसरानी का जन्म जयपुर में हुआ था। वह बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखती थीं, लेकिन किस्मत से वह एक्ट्रेस (TV Actress) बन गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब वह 15 साल की थीं, तब एक ज्योतिषी ने उनके करियर को लेकर भविष्यवाणी की थी। ज्योतिष ने कहा था कि वह बड़ी होकर फिल्मों और टीवी की दुनिया में नाम कमाएगी। ज्योतिषी की भविष्यवाणी सही साबित हुई। जिस वक्त वह दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्राम से पढ़ाई कर रही थीं, उसी वक्त उन्हें हम लोग टीवी सीरियल मिला था।

अपने से बड़े एक्टर की मां का निभाया रोल

Renuka Israni-Punit Issar
Renuka Israni-Punit Issar

महाभारत में पुनीत इस्सर ने रेणुका इसरानी (Renuka Israni) के बेटे दुर्योधन का रोल निभाया था। खास बात यह है कि 65 साल के पुनीत रेणुका से 7 साल बड़े हैं। सिर्फ पुनीत ही नहीं, रेणुका के बेटे दुशासन का रोल निभाने वाले विनोद कपूर भी उनसे 2 साल बड़े हैं। वह बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल में साक्षी तंवर की मां का रोल भी निभा चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस (TV Actress) रेणुका महाभारत में निभाए गए गांधारी के किरदार को अपने करियर का सबसे अच्छा किरदार मानती हैं।

इस किरदार को निभाकर वह दुनिया में खुद को साबित करना चाहती थीं और वह ऐसा करने में सफल रहीं। रेणुका अब 58 साल की हो चुकी हैं और अब भी कुंवारीं हैं और सिंगल लाइफ जी रही हैं।

ये भी पढ़ें: डॉली चायवाला होगा देश का अगला पीएम, बीजेपी पार्टी में हुआ शामिल, अमिताभ शाह को देगा टक्कर!

"