शिल्पा शिंदे से लेकर टीवी के ये मशहूर सितारे पैसो की तंगी के कारण हुए सेक्स रैकेट का शिकार

मुंबई: बॉलीवुड की चकाचौंध बाहर से देखने में जितनी खूबसुरत है इसके पीछे की जिंदगी उतनी ही बदसूरत है। इस ग्लैमर के पीछे ना जानें कितने राज छुपे हुए है। यहां हर सेलेब्स की लाइफ में उतार-चढ़ाव आते रहते है, ग्लैमर की दुनियां में टिके रहना उतना भी आसान नही है जितना यह आम लोगों को देखने में लगता है। यहां ऐसे कई सेलेब्स है जो पर्दे पर तो लोगों को हंसते मुस्कुराते नजर आते है, लेकिन पर्दे के पीछे उनकी कहानी कुछ और ही होती है।

इंडस्ट्री के ये सितारे पैसों के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को हुए मजबूर

आज हम आप को टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कुछ ऐसे ही सितारों के बारें में बताने जा रहे है जो एक समय में पाई-पाई को मोहताज हो गए थे। बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारे जो पैसों के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर थे, उस समय जब इन्हें कोई काम देने को भी तैयार नही था तब इन्होंने मजबूरी में ऐसे काम भी किए जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे। चलिए आपको बताते है यह सेलेब्स कौन है और इन्होंने मजबूरी में क्या काम किए।

जया भट्टाचार्य (Jaya Bhattacharya)

इन दिनों थपकी प्यार की 2 में नजर आ रही अभिनेत्री जया भट्टाचार्य टीवी की दुनिया के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी है। उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कई सारे बेहतरीन सीरियल्स के जरिए अपनी एक खास जगह बनाई है। जया भट्टाचार्य ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी, ‘झांसी की रानी’, ‘मधुबाला’, ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’, ‘कसम से’ जैसे धारावाहिकों में अपनी छाप छोड़ी है। लेकिन इनकी भी लाइफ में एक ऐसा समय आया जब इन्हें काम नही मिल रहा था उस दौरान इनकी मां की तबीयत भी बहुत खराब हो गई थी और उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे, ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से मदद की गुहार लगाई थी।

Jaya Bhattacharya

उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)

उर्वशी ढोलकिया ने अपने करियर की शुरुआत साल 1987 में सीरियल श्रीकांत से की थी, और यह साल 2020 में टेलीविजन के विवादित शो बिग बॉस सीजन 13 का भी हिस्सा रह चुकी हैं, बावजूद इसके एक समय पर उर्वशी को काम ना मिलने के कारण आर्थिक तंगी का शिकार होना पड़ा था। आपको बता दें कि उर्वशी ढोलकिया की खास बात यह है कि वह जुड़वा बच्चों की सिंगल मदर हैं।

Urvashi Dholakia

अमित साध (Amit Sadh)

अमित साध टीवी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं। इन्होंने विज्ञापन, टेलीविजन और वेब सीरीज के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन एक समय पर अमित साध पाई-पाई को मोहताज हो गए थे और मजबूरन अपनी एक्टिंग के लिए कार और घर से जुड़े कुछ जरूरी सामान बेचने पड़ गए थे, ताकि वह अपना एक्टिंग करियर बना सके। हालांकि इसके बाद अमित ने टीवी की दुनिया को अलविदा कह बॉलीवुड की तरफ रुख कर लिया था।

Amit Sadh

दलजीत कौर (Daljit Kaur)

टीवी इंडस्ट्री में स्टार प्लस के रोमांटिक सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ से अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब रही दलजीत कौर को भी एक समय में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था कि पैसों की कमी के कारण उनकी जिंदगी पूरी बदल गई थी और वह पाई पाई के लिए मोहताज हो गई थी।

आपको बता दें कि दलजीत टीवी के कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर चुकी है। इतना ही नही वह रीयलिटी शो नच बलिए सीजन 4 और बिग बॉस सीजन 13 में भी नजर आ चुकी हैं।

Daljit Kaur

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

टेलीविजन के एंड चैनल का मोस्ट पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी के किरदार के जरिए घर-घर में जानी जानें वाली शिल्पा शिंदे भी एक टाइम में पैसे के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर थी। ये उस समय की बात है जब उन्होंने ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो को टाटा-बाय-बाय कह दिया था। हालांकि बिग बॉस सीजन 11 का खिताब जितने के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो गया।

Shilpa Shinde

श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad)

टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘चंद्र नंदिनी’ से घर-घर में मशहूर हुई अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद आर्थिक तंगी से इस कदर परेशान हुई की एक्ट्रेस का नाम देह व्यापार रैकेट में भी आया था जिसके बाद में वह काफी सुर्खियों में रही थी।

Shweta Basu Prasad

पियूष सहदेव (Piyush Sahdev)

टीवी इंडस्ट्री का जाने माने अभिनेता पियूष सहदेव भी एक समय में आर्थक तंगी का शिकार हो चुके हैं। यह उन दिनों की बात है जब उनकी वाइफ आकांक्षा रावत ने उन्हें तलाक दिया था। वह पैसों की किल्लत से इस कदर परेशान थे कि वह कई महीनों तक अपने अपार्टमेंट का किराया भी नहीं दे पाए थे।

Piyush Sahdev

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra)

शर्लिन चोपड़ा टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं। लेकिन वह भी पैसों की मार से इस तरह परेशान हुई की मजबूरन उन्हें सेक्स रैकेट के साथ जुड़ कर काम करना पड़ा। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए किया था।

Sherlyn Chopra