Balika Vadhu Avika Gor

टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर शो ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। भले ही अब बालिका वधू 2 कम वक्त में दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहा हो। लेकिन इस सीरियल में छोटी आनंदी का किरदार निभाने वाली अविका गौर (Avika Gor) ने फैंस के दिलों में अलग ही छाप छोड़ रखी है। अविका गौर (Avika Gor) को आज भी लोग छोटी आनंदी के नाम से जानते है। जिसने अपनी शानदार एक्टिंग और मासूमियत के दम पर ये मुकाम हासिल किया। लेकिन अब ये छोटी आनंदी रियल लाइफ में काफी बड़ी हो चुकी है। जिसका लुक देखकर फैंस काफी हैरान हो रहे है। आइये दिखाते है आपको अविका का ग्लैमर्स लुक।

छोटी ‘आनंदी’ Avika Gor का बदल गया है पूरा लुक

Balika Vadhu की छोटी 'आनंदी' Avika Gor का बदल गया है पूरा लुक, तस्वीरें देख फैंस दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया

टीवी के पॉपुलर शो बालिका वधू में छोटी आनंदी का किरदार निभाने वाली अविका गौर (Avika Gor)अब ग्लैमरम बेब बन चुकी है। सोशल मीडिया पर अकसर एक्टिव रहने वाली अविका गौर का ट्रॉस्फोरमेशन लोगों को काफी हैरान कर रहा है। दरअसल, अविका अब पारंपरिक रोल में नहीं बल्कि ग्लैमरस दुनिया में नजर आती हैं। बता दें अविका का लुक इतना बदल चुका है कि फैंस अब उनकी तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स से करते हैं।

अविका गौर का बोल्ड अंदाज

'बालिका वधू' ने दिखाया सुपर बोल्ड अवतार, बिकिनी पहनकर रेत पर यूं लेट गईं एक्ट्रेस

सोशल मीडिया पर अविका गौर (Avika Gor)आए दिनों अपनी तस्वीर शेयर करती रहती है। जहां शो में अविका का किरदार काफी संस्कारी था वहीं अब वह बड़ी हो चुकीं। रियल लाइफ में अविका कई तस्वीरों में काफी बोल्ड नजर आती है। हाल ही में अविका गौर ने अपनी बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की हैं, जिसके बाद लोग उनका यह बदलता लुक देख काफी इंप्रेस हो गए है और साथ ही अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे है।

वजन कम होने से आया कॉन्फिडेंस

How Avika Gor Shed 13 Kg

बता दें एक इंटरव्यू के दौरान अविका (Avika Gor Interview) ने कहा कि उनके अंदर वजन कम करने से कॉन्फिडेंस आया है और अपनी पसंद के कपड़े पहनने का उन्हें आत्मविश्वास भी मिला है। अविका कहती हैं कि करियर के शुरुआती दिनों में लोग उन्हें साधारण सी लड़की की भूमिका में देखा करते थे। लेकिन अब मेरे बारे में लोगों की राय बदल चुकी है। अब लोग इस बात पर यकीन कर पाते हैं कि मैं हर तरह का रोल कर सकती हूं। अविका गौर की तस्वीरों को फैंस खूब पसंद करते हैं और जमकर कमेंट्स की बौछार भी करते हैं।

इन शोज में आएगी नजर

Upsetting To See The Reality Of Our Country Right Now: Avika Gor

अगर बात करें अविका के वर्कफ्रंट की तो बता दें इन दिनों तेलुगु फिल्म और टीवी शोज में काम कर रही हैं। बालिका वधु के बाद अविका गौर ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka ) में रोली की भूमिका में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्हें लाडो- वीरपुर की मर्दानी में भी अहम भूमिका में देखा गया था। इसके अलावा वो खतरों के खिलाड़ी 9 (Khatron Ke Khiladi 9)  का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इस दौरान अविका (Avika) ने अपने लुक पर काफी मेहनत की है और उनका ये बोल्ड अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।