Posted inक्रिकेट

बिग बॉस की तरकीब नहीं आई काम, टीआरपी लिस्ट में हुआ पीछे, ये शो बना नंबर 1

बिग बॉस की तरकीब नहीं आई काम, टीआरपी लिस्ट में हुआ पीछे, ये शो बना नंबर 1

साल 2020 के 49वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में कई टीवी शोज ने एंट्री मारी है तो कई शो हफ्ते की टीआरपी लिस्ट से आउट हो गए है। बिग बॉस 14 और नागिन 5 की टीआरपी में उतार चढ़ाव जारी है. बिग बॉस में कुछ ऐसी उम्मीद थी कि चैलेंचर्ज के रूप में पुराने कंटेस्टेंट कि एंट्री के साथ टीआरपी भी बढ़ेगी. मगर ऐसा नहीं हुआ और शो की टीआरपी मे कुछ ज्यादा फर्क नही आया. फिर भी चैलेंचर्ज की एंट्री से बिग बॉस के वीकेंड एपिसोड जरूर दर्शकों को पसंद आए हैं.

टीआरपी की टॉप 5 लिस्ट

अनुपमा
कुंडली भाग्य
इमलीगुम है किसी के प्यार मे
इंडियन आइडल 2020 और कुमकुम भाग्य

बिग बॉस की तरकीब नहीं आई काम, टीआरपी लिस्ट में हुआ पीछे, ये शो बना नंबर 1

 

अनुपमा

बिग बॉस की तरकीब नहीं आई काम, टीआरपी लिस्ट में हुआ पीछे, ये शो बना नंबर 1

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे का सीरियल शुरुआत से ही दर्शको को अपनी तरफ खिचने मे कामयाब रहा है. इस सीरियल में रुपाली गांगुली के अभिनय को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस तरह शो अनुपमा पहला स्थान छोड़ने के लिये तैयार नही है। शो शुरुआत से ही प्रभावशाली है। अनुपमा का वनराज से अलग होने की वर्तमान स्टोरी और उसके परिवार को सहकार देने का फैसला दर्शकों को बहुत ही पसंद आ रहा है.

कुंडली भाग्य

बिग बॉस की तरकीब नहीं आई काम, टीआरपी लिस्ट में हुआ पीछे, ये शो बना नंबर 1

श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर अभिनित कुंडली भाग्य पिछले कई हफ्तों से दूसरे स्थान पर डेरा जमाये हुए है। दर्शकों को करण और प्रीता की प्रेम कहानी, हनीमून ट्रैक जहां माहिरा उनका पीछा करती है यह सारी स्टोरी काफी ही इंटरेस्टिंग लग रही हैं. हनीमून ट्रैक दौरान करण और प्रीता के बीच कुछ रोमांटिक पल भी सीरिअल मे दिखाये गये है.

इमली

बिग बॉस की तरकीब नहीं आई काम, टीआरपी लिस्ट में हुआ पीछे, ये शो बना नंबर 1

स्टार प्लस पर शुरू हुआ सीरियल इमली दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने मे कामयाब रहा है. यह सीरियल इस हफ्ते टॉप 3 में शामिल हो गया है. पिछले हफ्ते यह चौथे नंबर पर था। यह सीरियल युवा इमली कि कहानी है जिसकी शादी मजबुरी मे एक पत्रकार से कर दी जाती है.

शहर पहुंचने पर उसे मालूम होता है कि उसका पति शादीशुदा है। मयूरी देशमुख, गश्मीर महाजनी और सुम्बुल तौकीर शो में शानदार अभिनय कर रहे हैं और यह शो पहले सप्ताह से ही काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

गुम है किसी के प्यार में

बिग बॉस की तरकीब नहीं आई काम, टीआरपी लिस्ट में हुआ पीछे, ये शो बना नंबर 1

नील भट्ट और आयशा सिंह अभिनित ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो ने शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यह सीरिअल एक आईपीएस अधिकारी विराट की कहानी है जो पाखी से प्यार करता है. मगर कुछ हालातो के कारण उसे अपने प्यार को छोड़ कर सई से शादी करनी पडती है.

इंडियन आइडल 2020 और कुमकुम भाग्य

बिग बॉस की तरकीब नहीं आई काम, टीआरपी लिस्ट में हुआ पीछे, ये शो बना नंबर 1

इंडियन आइडल 2020 की शुरुआत कुछ हफ्तो पहले ही हुई है। फिर भी यह शो पहले ही टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना चुका है। इंडियन आइडल का पहले से ही एक बड़ा प्रशंसक वर्ग रहा है। टीआरपी लिस्ट में इसने पांचवां स्थान हासिल किया है। श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया का सीरियल कुमकुम भाग्य भी पांचवें नंबर पर शामिल होने में कामयाब रहा है।