Rakhi Sawant

मुंबई: टीवी इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कहीं जाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। राखी खास कर अपने पति को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है। वहीं, अब बिग बॉस सीजन 15 के खत्म हो जाने के बाद से वह अपने पति रितेश के साथ कई बार देखी गई। कुछ दिनों पहले जहां राखी अपने पति रितेश को सरेआम लिपलॉक करते देखी गई थी। वहीं, अब वह अपने पति की शिकायत करती नजर आ रही है।

वीडियो में राखी की बात सुन आप भी हो जाएंगे हैरान

Rakhi Sawant

दरअसल, Rakhi Sawant का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह पैपराजी के सामने पति की शिकायत करती नजर आ रही है। यह वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसमें राखी पति रितेश और एक्टर विशाल कोटियान के साथ दिखाई दे रही हैं। दरअसल, हुआ कुछ यूं की राखी विशाल से बात करने के दौरान रितेश के गाल को छूती है तो वह शर्मा जाते है। तभी इस पर विशाल कहते है मैंने पहली बार ऐसा रिलेशन देखा है जहां पति शरमा रहा है। इस पर राखी ने ऐसी बात बोली जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे।

Rakhi Sawant

पैपरा जी के सामने राखी ने पति की इस हरकत को लेकर की शिकायत

Rakhi Sawant

आपको बता दें कि, इसके बाद Rakhi Sawant कहती हैं, ये बहुत शर्माते हैं। मैं जब भी छूती हूं तो ये शरमाने लगते हैं। मैं बहुत परेशान हो गई हूं। राखी पैपराजी के सामने ही आगे कहती हैं कि, पता नहीं हमारी सुहागरात होगी कि नहीं। वह रितेश से कहती हैं, इतना शर्माओगे तो कोई और मुझे ले जाएगा फिर मत बोलना। ये सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट जाती है। यह वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/reel/CZZa_izJcEQ/?utm_source=ig_web_copy_link

पैपराजी पर इस वजह से भड़ी राखी

Rakhi Sawant

हालांकि, Rakhi Sawant का इसके पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह पैपराजी को धमकी देती नजर आई थी। दरअसल, सामने आए वीडियो में राखी सावंत ब्लू कलर का गाउन पहने नजर आ रही हैं। वहीं उनके साथ पति रितेश कुमार भी मौजूद हैं। वीडियो में वह पैपराजी के साथ-साथ चलती नजर आ रही हैं, तभी किसी पैपराजी का पैर उनके गाउन पर पड़ जाता है और राखी भड़क जाती हैं। वह कहती हैं, ‘अगर किसी ने मुझे छुआ तो मैं 200 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा कर दूंगी।’ ये सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।

https://www.instagram.com/reel/CZRttiYlphe/?utm_source=ig_web_copy_link