Shraddha Arya Rahul Nagal

नई दिल्ली: टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में प्रीता अरोड़ा का किरदार निभाने वाली श्रध्दा आर्या (Shraddha Arya) ने बीते साल यानी 2021 में 16 नवंबर को नेवी ऑफिसर राहुल नागल (Rahul Nagal) के साथ शादी रचाई थी। जिसके बाद दोनों की शादी से लेकर हनीमून तक की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी। लेकिन शादी के करीब 3 महीने बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरु हो गई है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जो इंटरनेट पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिया इशारा

Shraddha Arya

दरअसल, यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि खुद एक्ट्रेस Shraddha Arya ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने और पति के बीच लड़ाई को लेकर इशारा किया है। वीडियो में श्रद्धा काफी उदास नजर आ रही हैं। जिसको देखने के बाद फैंस को लग रहा है कि दोनों के बीच में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो के जरिए बताया कि उनकी इस लड़ाई को तीन दिन हो चुके हैं।

श्रध्दा ने चुपचाप बनाया पति का वीडियो

Shraddha Arya

आपको बता दें कि Shraddha Arya सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह वीडियो और अपनी फोटो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने एक बार फिर वीडियो शेयर किया है। उस वीडियो में वह चुपचाप एक वीडियो बना रही हैं, जिसमें उनके हसबैंड अपने फोन में मगन दिख रहे हैं।

श्रध्दा आर्या ने वीडियो के कैप्शन में लिखी ये बात

Shraddha Arya

Shraddha ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘मैंने और मेरे हसबैंड ने डिसाइड किया था कि हम कभी भी एक-दूसरे से नाराज होकर बेड पर नहीं जाएंगे।’ इसी कैप्शन में यह भी लिखा है अब उन्हें ऐसे तीन दिन बीत चुके हैं। वीडियो में श्रद्धा आर्या के पति फोन में व्यस्त नजर आ रहे हैं। कुछ ही सेकेंड में उन्हें भनक लगती है कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है। इसके बाद तो उनका रिएक्शन देखने लायक है। श्रद्धा आर्या के इस वीडियो को कुछ ही देर में लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।