मिर्जापुर में दोबारा गोलू का किरदार नहीं निभाना चाहती हैं श्वेता त्रिपाठी, बताई वजह

वेबसीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर 2’ में गोलू गुप्ता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने ‘मसान’, ‘हरामखोर’ जैसी कई फिल्मों में अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग सबको दीवाना बनाया है. श्वेता त्रिपाठी ने साल 2018 में रैपर चैतन्य शर्मा से लव मैरिज की थी. श्वेता त्रिपाठी ने ‘मिर्ज़ापुर’ सीरीज़ में अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग को लेकर भी सबको हैरान कर दिया. इस वेब सीरीज में काम करने के बाद वह दर्शकों में काफी लोकप्रिय बन चुकी हैं.

मिर्जापुर में दोबारा गोलू का किरदार नहीं निभाना चाहती हैं श्वेता त्रिपाठी, बताई वजह

मिर्जापुर वेब सीरीज में दोबारा नहीं करना चाहती गोलू के किरदार में काम

35 साल की श्वेता त्रिपाठी ने हाल ही में मिर्जापुर वेब सीरीज में अपने गोलू के किरदार के बारे में बात की. काफी लोकप्रिय बन चुकी एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी का कहना है कि, ”भले ही मिर्जापुर वेब सीरीज में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया हो, लेकिन वह ये किरदार अब दोबारा नहीं करना चाहती”. उन्होंने बताया कि, ” अब वह कुछ नया करने की कोशिश कर रही है. एक किरदार में बंध कर काम करना नहीं चाहती हैं”.

मिर्जापुर में दोबारा गोलू का किरदार नहीं निभाना चाहती हैं श्वेता त्रिपाठी, बताई वजह

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने बताया, ” मैं अपने करियर में कुछ ऐसे किरदार करना चाहती हूं, जो मेरे लिए हर तरह से अलग किरदार हो. दोबारा से दर्शकों का उत्साह भी कम होने लगता है, और वह एक्टिंग और किरदार को लेकर सरप्राइस भी नहीं होते हैं. ‘मिर्ज़ापुर 2’ में मैंने इसलिए काम किया, क्योंकि उस में मेरा किरदार पहले सीजन से बिल्कुल अलग रखा गया था”. उन्होंने कहा, ” मिर्जापुर वेब सीरीज के पहले सीजन में और दूसरे सीजन में गोलू के किरदार में काफी ज्यादा अंतर था. अगर मुझे ऐसा रोल आगे मिलेगा तो मैं अवश्य करूंगी”.

 

मिर्जापुर में दोबारा गोलू का किरदार नहीं निभाना चाहती हैं श्वेता त्रिपाठी, बताई वजह

मुन्ना का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा की तारीफ

बातचीत के दौरान श्वेता त्रिपाठी ने इस वेब सीरीज में मुन्ना का किरदार करने वाले दिव्येंदु शर्मा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,कि

”दिव्येंदु शर्मा ने अपना किरदार बखूबी निभाया है. अगर मिर्जापुर में मुझे मुन्ना जैसा किरदार निभाने का मौका दिया जाए तो मै यह मौका हाथ से नहीं जाने दूंगी. मैंने सीज़न 2 के लिए ‘मिर्ज़ापुर’ का पहला सीजन किया. मुझे पहले से पता था कि, इस किरदार का ग्राफ मुझे आगे तक ले जाएगा. मैं गोलू को जानती थी. मुझे पता था कि वेब सीरीज के दूसरे सीजन में जाकर यह किरदार और भी सशक्त होने वाला है”.

मिर्जापुर में दोबारा गोलू का किरदार नहीं निभाना चाहती हैं श्वेता त्रिपाठी, बताई वजह

Urvashi Srivastava

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *