Uorfi-Javed-Copied-Chhota-Pandit-Look-Of-Bhool-Bhulaiyaas-Rajpal-Yadav-In-Halloween-Look

Uorfi Javed: अपने अतरंगी फैशन के लिए फेमस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का एक लेटेस्ट लुक सामने आया है। बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड (Bollywood) में हैलोवीन (Hallowen) पार्टी की धूम मची हुई है। सोशल मीडिया पर स्टार्स के अतरंगी हैलोवीन लुक्स छाए हुए हैं। ऐसे में फैशन क्वीन उर्फी जावेद भला कैसे पीछे रहती। हाल ही में उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया हैलोवीन लुक शेयर किया है।

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के इस नए लुक को देखकर हर किसी का दिमाग चकरा जाएगा। एक्ट्रेस बड़े ही अजीबो-गरीब अंदाज में नजर आ रही हैं। उर्फी ने अपने नए लुक को अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया में राजपाल यादव के छोटा पंडित लुक को रिक्रिएट किया है।

Uorfi Javed का हैलोवीन लुक हुआ वायरल

https://www.instagram.com/reel/Cy-HzVWoul9/?utm_source=ig_web_copy_link

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उर्फी ने अपने फैंस को खुश करने के लिए एक नया रूप धारण किया है। साथ ही ट्रोल्स को भी हवा दे दी है। उर्फी ऑरेंज और रेड कलर की धोती पहने हुए नजर आ रही हैं। उर्फी ने बालों का जूडा बनाया हुआ है, गले में फूलों की माला और कानों के पीछे अगरबत्ती लगा रखी है जिससे धुंआ निकलता हुआ नजर आ रहा है। यूजर्स उर्फी के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

भूल भुलैया में राजपाल यादव का लुक किया रिक्रिएट

Uorfi Javed-Rajpal Yadav
Uorfi Javed-Rajpal Yadav

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने अपने इस लुक को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) में राजपाल यादव के छोटा पंडित लुक को कॉपी पेस्ट किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा – ‘छोटा पंडित+डोजा कैट=डोजा पंडित, बहुत मेहनत से हैलोवीन पार्टी के लिए तैयार हुई थी, लेकिन जा नहीं पाई, सोचा वीडियो ही डाल दूं।’

यूजर्स ने किए कमेंट्स

https://www.instagram.com/reel/Cx2H9tbS-6W/?utm_source=ig_web_copy_link

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के इस लुक को देखने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा- छोटा राजपाल यादव, वहीं दूसरे ने लिखा – ये क्या चीज है यार, तीसरे ने कमेंट किया – पानी से दूर रहना। बता दें कि उर्फी जावेद आए दिन अपने स्टाइल किए कपड़ों को पहनकर कैमरे के सामने आ जाती है। जिस वजह से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर सारी लाइमलाइट ले जाती हैं। लेकिन उर्फी को उनके अतरंगी फैशन के लिए काफी ट्रोल भी किया जाता है,लेकिन उर्फी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता।

ये भी पढ़ें: “चक दे इंडिया” भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य, तो सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया

ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ दिलचस्प जानकारियां