बिगबॉस 14: पहली बार किसी एक्ट्रेस ने सलमान खान की ऐसे की बेइज्जती, लगाये आरोप

सलमान खान एक फेमस औऱ जानी मानी सेलिब्रिटी तो है ही ऐसे में टीवी की दुनिया के हर सितारे उनसे अच्छे से ही रहना चाहती है। किसी तरीके का उनसे बैर लेके रहना उसके लिए ही खतरनाक साबित हो सकता है, लेकिन इस बार सलमान खान से बिगबॉस कंटेस्टेंट पंगा ले रहे है। इसमें एक नाम और सामने आया है और वो नाम है टीवी की चंद्रमुखी यानि की कविता कौशिक का है, जो कि सलमान पर भड़क के उनपर आरोप लगा रही है। कविता कौशिक ने भी सलमान खान पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें बिना वजह गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। आइये जानते है क्या है पूरा मामला

कविता ने क्यों लगाया सलमान पर आरोप

बिगबॉस 14: पहली बार किसी एक्ट्रेस ने सलमान खान की ऐसे की बेइज्जती, लगाये आरोप

हाल ही कविता कौशिक ने कहा था कि उन्हें बिना मतलब टारगेट किया जा रहा है और जबरदस्ती गलत छवि में दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने प्रति सलमान खान का रवैया भी अलग ही लगता है। सलमान पर निशाना साधते हुए कविता ने कहा था, ”वीकेंड का वार’ एपिसोड में वह जब भी सलमान के सामने कुछ बोलने या समझाने की कोशिश करती हैं तो सलमान उन्हें सुनने में दिलचस्पी नहीं दिखाते और ऐसा लगता है जैसे वह भी उन्हें नेगेटिव इंसान ही समझते हैं। कविता बोलीं, ‘मैं उनके एक-एक एक्सप्रेशन, एक-एक लाइन , जो वह बोलते हैं, मैं भांप गई हूं कि कैसे दिख रही हूं।’

रूबीना और नैना भी हुई थी सलमान से नाराज

बिगबॉस 14: पहली बार किसी एक्ट्रेस ने सलमान खान की ऐसे की बेइज्जती, लगाये आरोप

बिग बॉस 14′ से बेघर हुईं नैना सिंह ने अपने इविक्शन पर तो सवाल उठाए ही थे, साथ हीी ‘बिग बॉस’ मेकर्स पर पक्षपाती होने का आरोप भी लगाया था। और अब उन्होंने होस्ट सलमान खान पर निशाना साधा है। नैना सिंह ने कहा कि उन्हें ‘बिग बॉस 14’ में एक बिंबो के तौर पर दिखाया गया जो कुछ नहीं करती। वह बोलीं, ‘हर कोई अपने हिसाब से गेम खेलता है। लेकिन मुझे अपने बारे में सबसे ज्यादा बुरी चीज लगी कि मैंने अपनी पर्सनल लाइफ और मास्क टास्क के बारे में जो कुछ भी बोला वह शो में नहीं दिखाया गया। अगर मेकर्स ने एजाज़ और शार्दुल पंडित का स्ट्रगल दिखाया तो मेरा क्यों नहीं दिखाया? मुझे गलत तरीके से मत दिखाओ। कम से कम मैंने जो बोला वो तो दिखाओ। उन्होंने मुझे बस एक बिंबो के तौर पर दिखाया।’

बिगबॉस 14: पहली बार किसी एक्ट्रेस ने सलमान खान की ऐसे की बेइज्जती, लगाये आरोप

वहीं रूबीना ने भी सलमान के लिए काफी कुछ कहा था। सलमान ने मजाक-मजाक में रुबीना के पति अभिनव को उनका सामान बताया था, जिससे रुबीना नाराज हो गई थीं और उन्होंने इसकी शिकायत बिग बॉस से कर दी थी। उस वक्त रुबीना ने शो छोड़ने की बात भी कही थी।

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...