Tvs-Ram-Arun-Govil-Stuck-In-Crowd-With-Wife-In-Ayodhya-Ram-Mandir

Ayodhya: 22 जनवरी 2024 के ऐतिहासिक दिन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। वर्षों की प्रतिक्षा का अंत हो गया और रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान हो गए। अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची थी। टीवी के राम अरुण गोविल (Arun Govil) भी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनें।

राम मंदिर के बाहर फंसे अरुण गोविल

Watch: अयोध्या राम मंदिर में पत्नी संग भीड़ में फंसे टीवी के राम अरुण गोविल, फैंस के साथ हुई धक्कामुक्की

अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर के बाहर रामलला और पसंदीदा सितारों को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी। जिसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें राम मंदिर (Ram Mandir) के बाहर रामपथ रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया, सड़के ब्लॉक हो गईं और VIP फंस गए। इस भीड़ में टीवी के राम अरुण गोविल (Arun Govil) भी फंसे हुए नजर आए। उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी। भीड़ में लोग अरुण गोविल को देखने के लिए क्रेजी नजर आए।

पुलिस की मदद से निकले बाहर

Watch: अयोध्या राम मंदिर में पत्नी संग भीड़ में फंसे टीवी के राम अरुण गोविल, फैंस के साथ हुई धक्कामुक्की

अयोध्या (Ayodhya) भीड़ में फंसे अरुण गोविल (Arun Govil) को हर कोई अपने कैमरे में कैद करना चाहता था। हर कोई राम-राम चिल्लाता हुआ दिखाई दिया। भीड़ में फंसे अरुण गोविल को वहां से निकालने के लिए पुलिस ने मदद की। जैसा कि आप जानते हैं कि सालों बाद भी अरुण गोविल को देख लोग उन्हें भगवान राम मानकर उनके सामने नतमस्तक हो जाते हैं। अरुण गोविल अपनी पत्नी संग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने बिग बी से भी मुलाकात की थी।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भावुक हुए अरुण गोविल

Watch: अयोध्या राम मंदिर में पत्नी संग भीड़ में फंसे टीवी के राम अरुण गोविल, फैंस के साथ हुई धक्कामुक्की

अयोध्या (Ayodhya) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले अरुण गोविल (Arun Govil) ने कहा, ‘कभी-कभी यह महसूस होता है कि यह सब क्या हो रहा है। क्योंकि कभी सोचा ही नहीं था यह होगा भी।’ हालांकि, ये तो पता था कभी होगा। लेकिन इस तरह से ये सब होगा,इसकी कल्पना कभी नहीं की थी।’ भगवान राम के प्रति लोगों में इतनी ऊर्जा होगी, ‘इतनी एकजुटता होगी ये कभी नहीं सोचा था। सनातन धर्म के लोगों में शुरु से ही सहिष्णुता रही है, कई लोगों ने अपना बलिदान दिया और अब जब ये पल आ गया है, तो ये समझ नहीं आ रहा है कि इस पल को कैसे जिया जाए, कैसे इसे व्यक्त किया जाए, कुछ समझ नहीं आता। बस दिल से एक ही बात निकलती है, क्या बात है, क्या बात है।’

ये भी पढ़ें: राम की भक्ति में लीन हुए दुनियाभर के क्रिकेटर्स, प्राण प्रतिष्ठा पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुशी की जाहिर

ब्रेकिंग: विराट-शमी के बाद अब केएल राहुल ने दिया टीम इंडिया को झटका, राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी बुरी खबर

"