Cricketers Engaged In Devotion To Ram On The Occasion Of Pran Pratistha In Ayodhya, Expressed Happiness On Social Media

Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को हो चुका है. आज 23 जनवरी से मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम के लिए देशभर से बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंची थीं. इसमें बॉलीवुड से लेकर बड़े बिजनेसमैन तक लोग शामिल थे. इस कार्यक्रम में कई क्रिकेटर भी शामिल हुए. लेकिन कई क्रिकेटर ऐसे भी थे जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए राम के प्रति अपनी श्रद्धा जाहिर की. आइए जानते हैं कि किन क्रिकेटरों ने राम मंदिर के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।

Ayodhya में राम मंदिर के उद्घाटन पर क्रिकेटरों ने शेयर किया पोस्ट

Ayodhya Ram Mandir

वैसे तो कई भारतीय क्रिकेटर्स को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर उद्घाटन के लिए न्योता भेजा गया था. लेकिन कई क्रिकेटर्स अपनी व्यस्तता के कारण इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके थे. हालाकिं कुछ क्रिकेटरों के इस कार्यक्रम में देखा गया. जिसमे सचिन तेंदुलकर, रविंद्र जडेजा, अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद का नाम शामिल है. लेकिन कई ऐसे भी क्रिकेटर्स थे जिन्होंने राम के प्रति अपनी श्रद्धा सोशल मीडिया के जरिये जाहिर की. इसमें वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) का नाम सबसे पहले आता है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर राम मंदिर को लेकर पोस्ट शेयर किया।

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया।

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने भी अपने इस अकाउंट पर राम के प्रति श्रद्धा दिखाई।

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अपने एक्स अकाउंट पर श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पोस्ट शेयर किया।

ऐसे कई भारतीय क्रिकेटर थे जिन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर भगवान श्री राम के प्रति अपनी आस्था जताई।

विदेशी क्रिकेटरों ने भी दिखाई प्रभु श्री राम में आस्था

अयोध्या (Ayodhya) में ‘राम मंदिर’ के उद्घाटन के बाद दुनिया भर से बधाइयां आनी शुरू हो गईं. इसे विदेशों में भी मनाया गया. राम मंदिर के उद्घाटन पर भारत के लोगों को बधाई देने वालों में विदेशी क्रिकेटर भी थे. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा “जय श्री राम भारत”।

इसके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने भी अपना एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “सदियों को प्रतीक्षा पूर्ण हुई, प्रतिज्ञा पूर्ण हुई, प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण हुई।”

यह भी पढ़ें: भारत से गद्दारी करने वाले इस क्रिकेटर ने टीम इंडिया के खिलाफ उगला ज़हर, कहा- टी20 वर्ल्ड कप में इन्हें छोडूंगा नहीं…’,

केएल राहुल की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई जगह पक्की, लेकिन करना होगा ये काम, जानकर फैंस के भी उड़ जाएंगे होश

"