Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को हो चुका है. आज 23 जनवरी से मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम के लिए देशभर से बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंची थीं. इसमें बॉलीवुड से लेकर बड़े बिजनेसमैन तक लोग शामिल थे. इस कार्यक्रम में कई क्रिकेटर भी शामिल हुए. लेकिन कई क्रिकेटर ऐसे भी थे जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए राम के प्रति अपनी श्रद्धा जाहिर की. आइए जानते हैं कि किन क्रिकेटरों ने राम मंदिर के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।
Ayodhya में राम मंदिर के उद्घाटन पर क्रिकेटरों ने शेयर किया पोस्ट
वैसे तो कई भारतीय क्रिकेटर्स को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर उद्घाटन के लिए न्योता भेजा गया था. लेकिन कई क्रिकेटर्स अपनी व्यस्तता के कारण इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके थे. हालाकिं कुछ क्रिकेटरों के इस कार्यक्रम में देखा गया. जिसमे सचिन तेंदुलकर, रविंद्र जडेजा, अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद का नाम शामिल है. लेकिन कई ऐसे भी क्रिकेटर्स थे जिन्होंने राम के प्रति अपनी श्रद्धा सोशल मीडिया के जरिये जाहिर की. इसमें वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) का नाम सबसे पहले आता है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर राम मंदिर को लेकर पोस्ट शेयर किया।
Still feeling overwhelmed with love and devotion looking into the eyes of Prabhu Shri Ram. Pure bliss.
Sitaram Sitaram Sitaram Kahiye,
Jaahi vidhi Raakhe Raam , taahi Vidhi rahiye 🙏🏼#AyodhyaRamMandir pic.twitter.com/sgoTIXmagQ— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 22, 2024
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया।
Today is a historic day as our param pujya Prabhu Shri Ram Lala is coming to his birth place. 22 January, 2024 will always be etched in history of India as a glorious moment & a turning point of awakening.
I pray to Lord Ram to bless the humanity with peace, progress and… pic.twitter.com/xHPtgTkgA5
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 22, 2024
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने भी अपने इस अकाउंट पर राम के प्रति श्रद्धा दिखाई।
A beautiful rendition of the Shree Ram Stuti by my daughter Achinthya on the ocassion of the Ram Mandir Pran pratishtha in honour of our beloved Ram Lalla.
Jai Shree Ram 🙏🏼🌸 pic.twitter.com/v2KmgsCcIv
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 22, 2024
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अपने एक्स अकाउंट पर श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पोस्ट शेयर किया।
🚩 *अभिनन्दन है अयोध्या नन्दन* 🚩🙏🏻 *वंदन है कौशल्या नन्दन* *"जय राम श्री राम जय जय राम"*
*"श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा"* की हार्दिक बधाई और *"प्रभु श्रीराम"* की असीम अनुकम्पा सभी पर बनी रहें।#AyodhaRamMandir #JaiShreeRam pic.twitter.com/nm5M4hb3c8— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) January 22, 2024
ऐसे कई भारतीय क्रिकेटर थे जिन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर भगवान श्री राम के प्रति अपनी आस्था जताई।
विदेशी क्रिकेटरों ने भी दिखाई प्रभु श्री राम में आस्था
अयोध्या (Ayodhya) में ‘राम मंदिर’ के उद्घाटन के बाद दुनिया भर से बधाइयां आनी शुरू हो गईं. इसे विदेशों में भी मनाया गया. राम मंदिर के उद्घाटन पर भारत के लोगों को बधाई देने वालों में विदेशी क्रिकेटर भी थे. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा “जय श्री राम भारत”।
इसके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने भी अपना एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “सदियों को प्रतीक्षा पूर्ण हुई, प्रतिज्ञा पूर्ण हुई, प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण हुई।”
सदियों को प्रतीक्षा पूर्ण हुई, प्रतिज्ञा पूर्ण हुई, प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण हुई। pic.twitter.com/4hhNm2MDoS
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) January 22, 2024