मुंबई: एक्टर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को पिछले मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद कई सेलेब्स के रिएक्शन सामने आए हैं। कई स्टार्स ने रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट किया है, जिनमें एक्ट्रेस सोनम कपूर से लेकर राधिका मदन जैसे फिल्मी सितारें शामिल हैं।
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भी रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतर आई हैं। ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे अपने कॉलम में रिया के सपोर्ट में कुछ बातें लिखी हैं और साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा है।
मीडिया पर भड़कीं ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना ने रिया चक्रवर्ती को लेकर बयान देते हुए कहा कि जैसे कोई जादूगर दर्शक को एंटरटेन करने के लिए अलग-अलग ट्रिक अपनाता है। ठीक वैसे ही मीडिया एंकर्स अलग-अलग तरह की बातों से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। उनकी बातों में कोई फैक्ट नहीं है। ट्विंकल के मुताबिक मीडिया ऐसी ख़बरें चला रहा है, जो लोगों के दिलों में रिया को लेकर गलत छाप छोड़ रही है।
आगे ट्विंकल ने लिखा कि, ‘उन्होंने एक यंग लड़की को लिया और उसके दो टुकड़े कर दिए। उन्होंने टीशर्ट से काटा जिसपर लिखा था- ‘Roses are red, violets are blue, let’s smash the patriarchy, me and you’, ब्लेड उनके शरीर के मांस तक पहुंचा, लाखों की संख्या में लाइव ऑडियंस के सामने उनकी अपनी जिंदगी सूख चुकी थी।
मैं जानना चाहती हूं कि कैमरा ऑफ होने के बाद ये जादूगर खुद से क्या कहते होंगे? महीने भर 1.3 बिलियन लोगों को एंटरटेन करने के लिए वे एक इंसान की जिंदगी दांव पर लगा देते हैं।’ ट्विंकल ने अपने इस पोस्ट को ट्वीट भी किया है। ट्वीट करते हुए ट्विंकल ने लिखा है कि टेलिविजन पर पीसी सरकार के उसी ऐक्ट को दोहराने में सभी व्यस्त हैं।’
मुश्किल में फंसे अक्षय कुमार
बता दें कि ट्विंकल खन्ना का रिया चक्रवर्ती को यूं समर्थन देना सुशांत के फैंस को नहीं भाया और उन्होंने अक्षय कुमार को निशाना बनाना शुरू कर दिया। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस अक्षय कुमार पर कई सवाल पूछ रहे हैं। जिसमें सवाल है कि सुशांत के निधन के इतने दिन बाद भी अक्षय़ ने चुप्पी क्यों साध रखी है। क्या ट्विंकल रिया का साथ देकर अक्षय का बचाव करने की कोशिश में लगी हुई हैं। बताते चलें कि ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती व उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत अन्य आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।