आए दिन कोई न कोई सितारा चर्चा का विषय बन ही जाता है. इस गलेमर की दुनिया से जुड़े हमारे बहुत से सितारे हैं जिनका नाम शादीशुदा होते हुए भी दूसरों किसी के साथ जुड़ता ही रहता है. और इस कारण से वैवाहिक जीवन में भी अनबन की चर्चाएं होती रहती हैं ऐसा ही एक किस्सा बॉलीवुड फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार अक्षय कुमार और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा है.
ऐतराज फिल्म के समय बढ़ी थी नजदीकी
चल रही थी उन दिनों अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की नज़दीकियों के किस्से आम हो गए थे.वैसे इससे पहले भी अक्षय कुमार का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है. ऐतराज़ फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रियंका और अक्षय कुमार की नजदीकियों की चर्चा के बाद पत्नी ट्विंकल खन्ना भी इस मामले में इन्वाल होना ही पड़ा.
फिल्म ऐतराज 2003 में आई थी इस फिल्म के लिए दोनों ने साथ में काम किया था फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अक्षय प्रियंका की नज़दीकियां दिखने लगी.अक्षय प्रियंका की जोड़ी को जितना पर्दे पर पसंद किया गया था उतना ही इन लोगों के बीच रियल लाइफ में भी प्यार देखने को मिलने लगा था.
इसके बाद अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के प्यार के किस्से मीडिया की हेडलाइन बनने लगे फिर मीडिया से यह खबर उनके घर तक पहुंच गई फिर जब खबर पत्नी ट्विंकल खन्ना को लगी तो उन्होंने अक्षय कुमार की अच्छी खासी क्लास लगा दी.
ट्विंकल ने जड़ दिया था जोरदार थप्पड़
अक्षय के मैनेजर रह चुके प्रकाश जाजू ने ही प्रियंका और अक्षय के बीच में हुई कुछ बातो का पता ट्विंकल खन्ना को दिया था. अक्षय कुमार को जब ये बात पता चला तो उन्होंने अपना सारा गुस्सा प्रकाश जाजू पर उतार दिया था, उन्होंने प्रकाश को खूब पिटा था इतना ही नहीं उनका एक हाथ भी तोड़ दिया था. ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने लव मैरिज करी थी और एक दूसरे से काफी भरोसे के साथ जीवन जी रहे थे, लेकिन जब अक्षय और प्रियंका का रिश्ते की खबरें हद से ज़्यादा उड़ने लगी, तो ट्विंकल को इस मामले मे आना ही पड़ा. गोवा पहुंच ट्विंकल ने अक्षय कुमार को सबके सामने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.