Udit Narayan : सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) को हाल ही में अपने लाइव परफ़ॉर्मेंस के दौरान अपने फैन्स को किस करने के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग नाराज़ हैं, उनका तर्क है कि सिंगर ने बिना उनकी अनुमति के महिलाओं को किस किया है। इस घटना ने फैन्स में आक्रोश पैदा कर दिया है।
उदित ने सफाई देते हुए कहा कि फैन्स पागल हैं, इस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब उदित (Udit Narayan) ने ये हरकत की हो। इससे पहले भी वह देश कि दो बड़ी सिंगर के साथ ये हरकत कर चुके है।
Udit Narayan पहले भी कर चुके शर्मनाक हरकत
जी हाँ, उदित नारायण (Udit Narayan) पहले भी ऐसी ही कुछ हरकत कर चुके है। जिससे ना सिर्फ दर्शक बल्कि सिंगर्स को भी शर्मिदगी का सामना करना पड़ा था। वो दो सिंगर और कोई नहीं बल्कि अलका याग्निक और श्रेया घोषाल है। इन दिनों उदित का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अलका और श्रेया को किस करते नजर आ रहे है। इसके बाद दर्शकों कि प्रतिक्रियाएं और तीखी हो चुकी है।
सिंगर श्रेया को भी किस कर चुके हैं उदित
View this post on Instagram
एक वीडियो में वह (Udit Narayan) अवॉर्ड लेते वक्त सिंगर श्रेया घोषाल के गाल पर किस करते नजर आए। श्रेया भी इस अप्रत्याशित किस से हैरान रह गईं। जिसे देखकर वे चौंक गईं। इस वायरल वीडियो में उदित नारायण स्टेज पर हैं और जब श्रेया घोषाल अवॉर्ड लेने आती हैं तो दिग्गज सिंगर अचानक उनके गाल पर किस कर लेते हैं।
साफ दिख रहा है कि श्रेया को इसकी उम्मीद नहीं थी, इसलिए वे एक पल के लिए हैरान हो जाती हैं।
अल्का याग्निक को भी कर चुके हैं किस
इसी तरह वह (Udit Narayan) अल्का याग्निक को भी किस कर लेते हैं। दरअसल, एक रियलिटी शो के दौरान अलका याग्निक और उदित ने एक साथ स्टेज पर परफॉर्म किया था। इसके बाद अचानक उदित ने अलका के गाल पर किस कर लिया। उस वक्त भी उदित को ट्रोल किया गया था। अब उदित नारायण ने इंटरव्यू में इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह एक सभ्य इंसान हैं और वे किसी की इजाजत के बिना उसे नहीं छेड़ते।
उदित ने दी घटना पर सफाई
उदित (Udit Narayan) ने यह कहा कि वह इस इंडस्ट्री में 46 साल से हैं और जब वह स्टेज पर होते हैं तो अक्सर फैन्स के साथ उत्साह और पागलपन का माहौल होता है। दरअसल, उदित नारायण ने हाल ही में अपने एक कार्यक्रम में एक महिला फैन को होठों पर किस किया। जिसके बाद सनसनी मच गई।
महिला फैन ने पहले उनके गाल पर किस किया, लेकिन फिर उदित (Udit Narayan) ने उसके होठों पर किस किया। यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा से छिनी जाएगी कप्तानी, ये दिग्गज खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की जिम्मेदारी