Udit Narayan: उदित नारायण (Udit Narayan) बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर हैं। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण की आवाज के लोग आज भी कायल हैं। उदित ने पहला नशा, जादू तेरी नजर और अन्य कई हिट गाने गाकर घर-घर में पहचान बनाई। फैंस उनकी आवाज के दीवाने हैं। उदित ने अपने करियर में अब तक कई हिट गाने गाए हैं। लेकिन उदित (Udit Narayan) अब एक विवाद में फंस गए है। उन्होंने एक फैन के साथ जो हरकत कर दी है उससे वह लोगों के निशाने पर आ गए है।
उदित ने फैंस को किया सरेआम किस
हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर ने एक फीमेल फैन के साथ कुछ ऐसा किया कि अब उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। उदित (Udit Narayan) ने लाइव शो के दौरान एक फीमेल फैन को होठों पर किस कर लिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उदित नारायण टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म कर रहे थे।
वीडियो में सिंगर उदित (Udit Narayan) लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कई फीमेल फैन्स को किस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान महिला फैन ने सिंगर के गाल पर किस किया, जिसके बाद उदित ने उसके होठों पर किस किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
WTF! what is Udit Narayan doing 😱 pic.twitter.com/Rw0azu72uY
— Abhishek (@vicharabhio) January 31, 2025
यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उदित नारायण (Udit Narayan) ने गाना गाते हुए किया लिप लॉक इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई लोग इस हरकत को अनुचित और अस्वीकार्य बता रहे हैं, तो कुछ इसे हल्के मूड में किया गया मजाक बता रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर लोगों ने उदित नारायण (Udit Narayan) के इस व्यवहार की आलोचना की है और इसे सार्वजनिक मंच पर एक जिम्मेदार कलाकार के लिए अनुचित बताया है।
उदित कि हरकत पर यूजर्स हुए गुस्सा
हालांकि अभी तक उदित नारायण (Udit Narayan) या उनके प्रतिनिधियों की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, यह वीडियो उनके करियर के लिए बड़ा विवाद बन सकता है, क्योंकि यह मामला तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है और सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। इस घटना ने ना सिर्फ उदित (Udit Narayan) के प्रशंसकों बल्कि संगीत प्रेमियों को भी यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या किसी कलाकार को अपने स्टारडम के प्रभाव में आकर ऐसी बातें करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: हार्दिक-दुबे के बाद गेंदबाजों ने मचाया तहलका, पुणे में अंग्रेजों को 15 रन से रौंदकर भारत ने जीती श्रृंखला