Ullu-Trending-Webseries-These-3-Web-Series-Included-In-Ullus-2024-Trending-List

Ullu Trending Webseries: बॉक्स ऑफिस पर साल 2024 फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर खूब चर्चा में रहा है। इतना ही नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेबसीरीज को लेकर खबरों में रहा। साल 2024 में उल्लू ऐप पर कई नई और रोमांचक वेब सीरीज आई हैं जिन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। इनमें से कुछ सीरीज इतनी लोकप्रिय हुईं कि वो सोशल मीडिया पर छा गईं। चलिए आपको बताते हैं उल्लू ऐप 2024 (Ullu Trending Webseries) की ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल 3 वेब सीरीज के बारे में।

1.रात बाकी है

उल्लू ऐप (Ullu Trending Webseries) की ये सीरीज रात के समय में घटित होने वाली कुछ रहस्यमयी घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। जैसे-जैसे रात गहराती जाती है, घटनाएं और पेचीदा होती जाती हैं। ये वेबसीरीज कमाल की है। ये सीरीज आपको लगातार अनुमान लगाने पर मजबूर करती रहेगी कि आखिर क्या होने वाला है।

2.अस्सी-नब्बे पूरे सौ

उल्लू ऐप की अगली वेब सीरीज (Ullu Trending Webseries) अस्सी नब्बे पूरे सौ एक ऐसी वेब सीरीज है जो आपको हंसाती भी है और रुलाती भी है। ये सीरीज हमारे समाज के अलग-अलग पहलुओं को बड़े ही खूबसूरती से दिखाती है। ये एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। इसकी कहानी पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक विधवा महिला और उसके बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है। इस कहानी की शुरुआत एक निकाह से होती है, विधवा महिला का पति मर चुका है और उसका एक बेटा है। जिसका नाम शोएब है। अब उसकी जिंदगी में जुनैद नाम का एक शख्स आता है। आगे की स्टोरी के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी।

3.लाल मिर्च

उल्लू ऐप की वेबसीरीज (Ullu Trending Webseries) लाल मिर्च एक ऐसी कहानी है जो आपको अपनी ओर खींच लेगी। ये सीरीज सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि एक ऐसा मसाला है जो आपके दिल में कई सारे सवाल उठाएगा। इस वेबसीरीज की कहानी एक परेशान गृहिणी की है जो अपने लापता पति की तलाश में है। हर दिन एक नई बाधा के साथ, वह उम्मीद खो देती है और किराएदार के तौर पर रहने लगती है। लेकिन, अचानक वह एक अप्रत्याशित रहस्य में फंस जाती है, यह एक रोमांचक थ्रिलर है जिसमें कुछ मसालेदार अवैध रोमांस भी है।

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 ने 10 दिन में ढाया एक और रिकॉर्ड, सिनेमा के इतिहास में दर्ज हुआ फिल्म का नाम, अल्लू अर्जुन बने हीरो नंबर 1

‘बेवकूफी भरी गेंदबाजी…’, पूर्व दिग्गज ने मोहम्मद सिराज पर उठाए सवाल, ट्रेविस हेड के खिलाफ प्लान पर सुनाई खरी-खोटी