'पत्नियों को विलेन बना दिया....' नताशा और धनश्री के बचाव में उतरी उर्फी जावेद, फैंस को जमकर लगाई लताड़

Uorfi Javed: सोशल मीडिया इंन्फलुएंसर और अपने अतरंगी फैशन को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हालांकि इसके लिए उर्फी को काफी ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन वह किसी की परवाह नहीं करती और बिंदास होकर अपनी लाइफ जीती हैं। बता दें कि हाल ही में क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हुआ है। तलाक के बाद उनकी जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है। इसका खुलासा खुद उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने किया है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में उर्फी ने क्रिकेटरों के तलाक पर बात की। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा उर्फी ने।

मुश्किल दौर से गुजर रही धनाश्री वर्मा – Uorfi Javed

Uorfi Javed
Uorfi Javed

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ हुए पॉडकास्ट के दौरान उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने बताया कि कैसे स्पोर्ट्स से जुड़े मर्दों के विवादों में हमेशा महिलाओं को दोषी ठहराया जाता है। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी ने धनाश्री वर्मा का स्पोर्ट्स किया। उर्फी ने कहा कि वह उनके साथ खड़ी हैं और यहां कि लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद उनके समर्थन में एक लंबा पोस्ट भी लिखा। इसके तुरंत बाद धनाश्री ने पर्सनली उनसे संपर्क किया और उनका आभार व्यक्त कर कहा कि वह इस समय एक मुश्किल दौर से गुजर रही थीं।

महिलाओं को ठहराया जाता है दोषी – Uorfi Javed

Uorfi Javed
Uorfi Javed

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने कहा, मैंने उसके सपोर्ट में एक स्टोरी पोस्ट की थी, क्योंकि मुझे लगा कि उसके साथ बहुत गलत बर्ताव किया जा रहा है। उसने मुझसे संपर्क किया और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा। वो बहुत मुश्किल समय से गुजर रही थीं। उर्फी ने पोस्ट में लिखा था, हर बार जब कोई क्रिकेटर टूटता है या तलाक लेता है, तो महिला को चारों ओर से कोसा जाता है, क्योंकि हमारे दिमाग में हमारा क्रिकेटर हमारा हीरो होता है। हममें से किसी को भी नहीं पता कि दोनों के बीच या नताशा और हार्दिक के मामले में क्या हुआ था, लेकिन निश्चित रूप से यह महिला ही है, जो दोषी है। और वो समय कैसे भूल सकते हैं जब अनुष्का को विराट की खराब परफॉर्मेंस के लिए दोषी ठहराया गया था। तो क्या हमेशा महिला को ही पुरुष के काम के लिए दोषी ठहराया जाता है?

क्रिकेटरों की पत्नियों को बना दिया जाता है विलेन – Uorfi Javed

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Society (@bollywoodsocietyy) 

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने आगे कहा कि हमारे दिमाग में क्रिकेटर हीरो होते हैं और हमें लगता है कि वे कभी कुछ गलत कर ही नहीं सकते। धनाश्री और यजुवेंद्र के तलाक पर रिएक्ट करते हुए कहा उर्फी ने कहा, कि जब भी किसी पुरुष खिलाड़ी से जुड़ा कोई विवाद होता है, तो उसमें महिलाओं को ही विलेन बना दिया जाता है। लेकिन क्या क्रिकेटर समझदार नहीं हैं? क्या वे खुद यह नहीं समझ सकते कि कोई लड़की सिर्फ उनके पैसे के लिए शादी कर रही है? पॉडकास्ट की होस्ट करिश्मा मेहता ने भी उर्फी की बात पर सहमति जताई और कहा कि अक्सर क्रिकेटरों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को उनके खराब प्रदर्शन के लिए दोषी ठहराया जाता है।

ये भी पढ़ें: इमरान हाश्मी का कट्टर दुश्मन है ये पाकिस्तानी एक्टर, शक्ल देखते ही फेर लेता है मुंह