Uorfi-Javed-Hid-Her-Body-With-A-Plastic-Spoon

Uorfi Javed: अपने अतरंगी फैशन को लेकर फेमस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) कब क्या पहन ले ये कोई नहीं जानता। उर्फी अपने कपड़ों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। कई बार उन्हें कपड़ो को लेकर ट्रोल भी किया जाता है। हाल ही में उर्फी का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक बार फिर से अपने अतरंगी अंदाज में नजर आ रही हैं। उर्फी को वीडियो में प्लास्टिक की चम्मच कलर करते हुए देखा जा सकता है।

Uorfi Javed ने बनाई प्लास्टिक के चम्मच की ड्रेस

आपने प्लास्टिक की चम्मच से कई बार खीर, हलवा और चावल जरूर खाए होंगे। लेकिन आपने कभी भी किसी को इन चम्मचों की ड्रेस पहने नहीं देखा होगा। लेकिन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने ये कारनामा कर दिया है। उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें प्लास्टिक की चम्मच को कलर करते हुए देखा जा सकता है। इन चम्मचों को काटकर उर्फी ने एक झालर बनाई है। इसके बाद उन्होंने सारे कपड़े उतारकर सिर्फ इस झालर से अपने जरूरी अंग छुपाए हैं। नीचे उन्हें ब्लैक कलर की पैंटी पहने हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उर्फी ने लिखा, “स्पूनफुल।”

यूजर्स ने किए कमेंट्स

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स आना शुरु हो गए हैं। एक ने लिखा, “चड्डी क्यू पहनी वहां भी प्लास्टिक चिपका लेती।” एक ने लिखा, “इस दौरान लोग शादियों में हाथों से चाउमीन खा रहे थे।” एक और ने लिखा, “यूनिक ड्रेस की बात की जाए तो सबसे पहले तुम्हारी ड्रेस की बात आती है।” एक ने लिखा, “ये दुपट्टा मुझे दे ठाकुर।” इस तरह से लोगों के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। हालांकि उर्फी ने रिएक्ट नहीं किया है। उर्फी जावेद आए दिन अपने फैशन से लोगों को हैरान कर देती हैं। कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हैं तो कुछ लोग उन्हें उनके बेबाक फैशन के लिए उनकी तारीफ करते हैं।

हालांकि, उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने कपड़ों को लेकर कई विवादों में आ चुकी हैं लेकिन हर विवाद उनकी हिम्मत के आगे छोटा और फीका पड़ जाता है। उर्फी किसी भी चीज को बदन पर लगाकर ड्रेस बना लेती है। उर्फी अपने अतरंगी फैशन को लेकर विदेशो में भी नाम कमा रही हैं।

ये भी पढ़ें: ये बल्लेबाज लगा चुके हैं टी20 क्रिकेट के सुपर ओवर में सबसे ज्यादा छक्के, टीम इंडिया का ये दिग्गज शामिल

शादी के 3 घंटे बाद ही मैदान पर उतरे शोएब मलिक ने रच दिया इतिहास, विराट को पछाड़ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने