Upcoming Movies 2025 Will-Release-Next-Year

Upcoming Movies 2025: साल 2024 खत्म होने में चंद ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में सबकी नजरें अब आने वाले साल 2025 पर टिकी हुई है। वहीं सिनेमा प्रेमी लोगों को 2025 से भी काफी आशा है। इस साल मुंजया, स्त्री 2, पुष्पा 2 जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है तो वहीं आने वाले साल में कौन सी फ़िल्में है जो धमाका करने वाली है इसकी चर्चा जोरों पर है।

अगले साल एक्शन फिल्मों (Upcoming Movies 2025) में रिलीज होगी ‘बॉर्डर’ से भी जबरदस्त फिल्में, लिस्ट में सनी देओल और प्रीति जिंटा की ‘लाहौर 1947’ भी है शामिल) का तड़का लगने वाला है। ऐसे में हम आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। जानते है अगले साल कौनसी एक्शन फ़िल्में रिलीज होने वाली है।

1.टॉक्सिक

Action Films

रॉकिंग स्टार यश की इस फिल्म को गीतू मोहनदास बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि यश फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म (Upcoming Movies 2025) की रिलीज डेट पहले 10 अप्रैल 2025 बताई गई थी। लेकिन अब पता चला है कि पिक्चर को नई रिलीज डेट मिलेगी। लेकिन यह अगले साल ही रिलीज होगी। फिल्म का धांसू पोस्टर रिलीज हुआ है।

2.वॉर 2

Action Films

यह साल 2025 (Upcoming Movies 2025) की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है। पिक्चर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने होंगे। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है। दोनों फिलहाल साथ में एक्शन सीन पूरा करने में व्यस्त हैं। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है। इस फिल्म पर YRF स्पाई यूनिवर्स पानी की तरह पैसा बहा रहा है।

3.देवा

Action Films

शाहिद कपूर की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म (Upcoming Movies 2025) का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। पिक्चर में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी। कुछ समय पहले शाहिद कपूर ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर रिलीज डेट की घोषणा की थी। पिक्चर 14 फरवरी को आने वाली है, जिसमें सिर्फ एक्शन ही होगा।

3.अल्फा

Action Films

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स (Action Films) की इस फिल्म (Upcoming Movies 2025) का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। पहली बार दो महिला जासूस आलिया भट्ट और शरवरी वाघ अकेले गुंडों से भिड़ने जा रही हैं। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फिल्म में जहां एक तरफ अनिल कपूर रॉ चीफ हैं, वहीं दूसरी तरफ बॉबी देओल की खलनायिक वाली भूमिका फिर से देखने को मिलेगी। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को धमाल मचाने आ रही है।

5.सिकंदर

Action Films

2025 कि एक्शन फिल्मों (Upcoming Movies 2025) में सिकंदर का नाम भी टॉप पर है। इस फिल्म में सलमान खान नजर आने वाले हैं। फिलहाल उनकी फिल्म सिकंदर पर काम चल रहा है। उनकी यह फिल्म 2025 में ईद पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना काम कर रही हैं। वहीं, बाहुबली के कटप्पा यानी सत्यराज विलेन बने हैं।

6.बागी 4

Action Films

टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अपनी सुपरहिट फिल्म (Upcoming Movies 2025) बागी का अगला पार्ट लेकर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म से उनका नया लुक सामने आया था। पूरे चेहरे पर खून और हाथों में धारदार हथियार के साथ वह काफी किलर दिख रहे हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।

7.लाहौर 1947

Action Films

सनी देओल की इस समय कई फिल्मों (Upcoming Movies 2025) पर काम चल रहा है। इसमें ‘लाहौर 1947’ भी शामिल हैं। इस फिल्म का निर्माण आमिर खान कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर काफी चर्चाएँ हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में आमिर खान की भूमिका भी हो सकती है।

8.जाट

Action Films

सनी देओल कि अगले साल कि बहुप्रतीक्षित फिल्म (Upcoming Movies 2025) जाट का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था। फिल्म में वह काफी एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं. सनी देओल के फैन्स उन्हें फिर से एक्शन में देखते हुए काफी पसंद करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : 3-4 बच्चे पैदा करना चाहती हैं ये एक्ट्रेस, लेकिन कभी नहीं बन सकती मां, रोते-रोते हुए बताई गंभीर बीमारी