Urfi Javed: उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अब अपने लेटेस्ट वीडियो से फैन्स के होश उड़ा दिए हैं। हाल ही में उर्फी जावेद अपनी सूजी हुई आंखों की वजह से सुर्खियों में आई थीं। एक्ट्रेस को एलर्जी थी, जिसकी वजह से उनका पूरा मुंह सूज गया था. हालांकि, अब उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह पहचान में नहीं आ रही हैं।
उनके होंठ इतने बड़े हो गए हैं कि उर्फी जावेद अब बिल्कुल कार्टून जैसी लग रही हैं. लिप फिलर्स की वजह से ऐसा हुआ है। आइए आगे जानते हैं कि यह ट्रीटमेंट क्या है और इसे कैसे हटाया जा सकता है?
Urfi Javed के साथ क्या हुआ?
Getting Lip Job Done..
DO AT YOUR OWN RISK.. 💀🤡#UrfiJaved 😭😭😭#urfijavedviralvideo pic.twitter.com/OA3FpI3T4I
— ShingChana😯 (@BaanwraDil) July 21, 2025
अगर आपको लगता है कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अभी लिप फिलर्स करवाए हैं तो ऐसा नहीं है. उन्होंने कई साल पहले लिप फिलर्स करवाए थे, लेकिन आज उन्होंने अपने फिलर्स निकलवा लिए हैं. ऐसे में उर्फी जावेद ने डॉक्टर के क्लिनिक से इस प्रक्रिया का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है और बैकग्राउंड में उनका वॉइस ओवर चल रहा है. उर्फी बता रही हैं कि उनके फिलर्स काफी गलत जगह पर लगे थे, तो ऐसे में उन्होंने अपनी लाफ लाइन और लिप फिलर्स को निकलवाने का फैसला किया।
क्या होता है लिप फिलर?
What have you done to yourself, Urfi Javed?
This plastic surgery and lip enhancement look so scary. pic.twitter.com/zjVqcVIz9z
— SodaWaterBottleOpenerWala (@adrakwalichai1) July 20, 2025
लिप फिलर्स इंजेक्शन होते हैं जो आपके होंठों को मोटा बनाते हैं. ये एक प्रकार के डर्मल फिलर होते हैं। लिप फिलर्स में ऑक्साइड हायलूरोनिक एसिड (HA) होता है – HA आपके शरीर में मौजूद एक प्राकृतिक पदार्थ है. लिप फिलर्स के कई अलग-अलग ब्रांड उपलब्ध हैं, जिनमें जुवेडर्म®, रेस्टिलेन® और परलेन® शामिल हैं।
भारत के अलग-अलग शहरों और क्लीनिकों में लिप फिलर्स की कीमत अलग-अलग हो सकती है। शुरुआती दरें 18 हज़ार से 40 हज़ार तक हो सकती हैं। मूल प्रक्रिया 18 हज़ार से शुरू होती है, जबकि बड़े आकार के फिलर्स की कीमत 40 हज़ार तक जा सकती है।
ये फिलर कैसे हटवाया जा सकता है
लिप फिलर्स को आमतौर पर हायलूरोनिडेस इंजेक्शन का इस्तेमाल करके हटाया जाता है। हायलूरोनिडेस एक एंजाइम है जो हायलूरोनिक एसिड को तोड़ता है, जो ज़्यादातर फिलर्स का मुख्य घटक है। यह एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका है जो फिलर को जल्दी, आमतौर पर 24-48 घंटों के भीतर, घोल देता है। यह प्रक्रिया होंठों में फिलर डालने जैसी ही है।