सोशल मीडिया सेंसशन और मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही अपने अंतरगी कपड़ों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। लेकिन इस बार उर्फी (Urfi Javed) अपने फैशन स्टाइल की वजह से नहीं बल्कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) के खिलाफ बोलने पर चर्चा का विषय बन गई हैं।
दरअसल जया पिछले दिनों में अपनी नातिन नाव्या नवेली के साथ एक इंवेट में पहुंची थी। इस दौरान कुछ पैपराजी ने उनकी तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इसी बीच एक फोटोग्राफर ठोकर लगने की वजह गिरते – गिरते बचा था।
जया बच्चन ने फोटोग्राफर के साथ की बदतमीजी
Don’t know what do the Paparazzis achieve by clicking her pictures and take an ear full from her for all that.#JayaBachchan pic.twitter.com/DbZpvd4vtN
— 🇮🇳🚩🔥ରାଜେଶ 🔴 Rajesh🔥🚩🇮🇳 (@Rajeshbhatt001) October 16, 2022
बता दें कि जब फोटोग्राफर के साथ यह हादसा हुआ तो जया बच्चन ने उसका हाल – चाल पूछने की बजाय उनसे यह कह दिया कि, अच्छा हुआ जो तुम्हारें साथ ऐसा हुआ।इतना ही नहीं बल्कि वह यह भी चाहती थी कि, फोटोग्राफर दोबारा गिरे। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से जया की जमकर अलोचना हो रही है।
Urfi Javed ने दिया जया को करारा जवाब

वहीं इस वीडियो पर उर्फी (Urfi Javed) का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इस घटना के ऊपर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के में लिखा है कि,
“लोग आपकी रेस्पेक्ट इसलिए नहीं करते हैं क्योंकि आप उम्रदार और पावरफुल हैं बल्कि तब करते हैं जब आप उनसे इज्ज़त से पेश आते हैं।”
वहीं उर्फी (Urfi Javed) ने यह भी कहा है कि, वैसे तो वह अपने विचार किसी भी चीज पर रखने से बचती हैं लेकिन जब उन्हें लगता है कि अब बोलना जरूरी है तो वह अपनी बात सब के सामने खुलकर बोलती है।
उर्फी ने बिग बॉस को लिया आड़े हाथ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में उर्फी (Urfi Javed) ने साजिद खान को शो में लिए जाने पर बिग बॉस (Bigg Boss) पर निशाना साधा था। इस बात से वह इतनी खफा है कि अब तक कई बार वह इंस्टाग्राम पर साजिद खान के खिलाफ बोल चुकी है। बहरहाल, उर्फी ने हाल ही में अपना जन्मदिन धूमधाम से अपने दोस्तों के साथ मनाया था। इस दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
यह भी पढ़िये :
Urfi Javed ने घड़ी से बनी ड्रेस पहन मचाई सनसनी, यूजर्स बोले – “यह क्या पहन लिया”|