Urmila-Matondkar-Ruin-Career-By-Mistake

Urmila Matondkar : बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ने अपनी मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई थी. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थी जिसनें 90 के दशक में इंडस्ट्री पर अपना दबदबा बनाया था. वो एक समय पर मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस लेने लगी थी लेकिन उनके करियर का एक ऐसा समय आया कि काम मिलना बंद हो गया. इस एक्ट्रेस ने अपने करियर के दौरान एक चुक कर दी थी जिससे उसका करियर खराब हो गया. मुंबई में एक मिडल क्लास फैमिली में जन्मीं 90 के दशक की एक्ट्रेस (Urmila Matondkar) आज लगभग फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं.

Urmila Matondkar रही 90 की फेमस एक्ट्रेस

Urmila Matondkar

आज भी 90 के दशक कि फिल्मों में उनका बोलबाला चलता हैं. और वह आज भी दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ती हैं. हम बात कर रहे हैं रंगीला, जुदाई, सत्या, भूत, कौन, जानम समझा करो, हम तुम पे मरते हैं, प्यार तुमने क्या किया, मस्त, दिल्लगी जैसी फिल्में करने वाली एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) की. उर्मिला मातोंडकर 90 के दशक की हिट एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने इन फिल्मों से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. अपनी सुंदरता और कला के दम पर, उन्होंने लाखों प्रेमियों को अपना बना लिया.

अपनी खूबसूरती से उर्मिला ने बनाया दीवाना

Urmila Matondkar

फिल्म रंगीला उनकी दिलचस्प और हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के बाद उर्मिला (Urmila Matondkar) को काफी पॉपुलैरिटी मिलने लगी थी. इससे पहले भी वह कई फिल्मों में नजर आई लेकिन इतनी हिट नहीं हो सकी थी. फिल्म रंगीला के बाद सभी डायरेक्टरेट उर्मिला को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे. उस वक्त वह हीरो से सबसे ज्यादा फीस लेने लगी थी.

इस बात का जिक्र उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था. रंगीला के बाद उनके (Urmila Matondkar) पास फिल्मों की लाइन लग गई थी. यही वजह थी कि 1999 में उनकी 6 खूबसूरत फिल्में रिलीज हुईं. ख़ुद ही ने बताया कि उनके करियर के पीक पर उन्हें हीरो से बहुत ज्यादा फीडबैक मिलने तक का मौका मिला था.

एक साल में दी थी 6 सुपरहिट फ़िल्में

Urmila Matondkar

रंगीला की शूटिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा से उनकी (Urmila Matondkar) नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. जहां एक तरफ सभी डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहते थे. वहीं वह सिर्फ राम गोपाल वर्मा की फिल्में ही कर रही थीं और सभी डायरेक्टर्स को मना कर रही थी. ऐसे में उनके करियर का ग्राफ गिरता जा रहा था. वहीं उस समय राम गोपाल वर्मा शादीशुदा थे. उनकी पत्नी को जब इस अफेयर के बारे में पता चला, तो काफी हंगामा हुआ और इसके बाद रामगोपाल वर्मा ने भी उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) को अपनी फिल्मों देना बंद कर दिया.

बनी थी एक्टर से ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस

Urmila Matondkar

इसके बाद उर्मिला (Urmila Matondkar) को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने राम गोपाल वर्मा से कन्नी कटनी शुरू कर दी. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. उनका करियर फिर छोटी-मोटी फिल्मों तक ही सीमित रह गया था. उनकी निजी जिंदगी पर भी बुरा असर पड़ा. फिलहाल उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) एक बार फिर अपनी निजी जिन्दगी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. क्योंकि आठ साल बाद वह अपने पति से तलाक लेने जा रही हैं. वह लंबे समय से फिल्मी परदे से दूर हैं. हालाँकि एक्ट्रेस (Urmila Matondkar) अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं.

यह भी पढ़ें : 6,4,6,6,6,4,4… “ संजू सैमसन ने वनडे टूर्नामेंट में खेली टी20 जैसी पारी, 10 छक्के और 21चौके लगा मात्र इतने गेंदों में जड़ा 212 रन

"