बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने लुक्स और ड्रेसेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह हमेशा से ही अपने स्टाइल के जरिए फैंस का दिल जीतती आई हैं। लेकिन, इस बार उन्होंने अपने लुक से फैंस को हैरान कर डाला है। दरअसल Urvashi Rautela अरब फैशन वीक (Arab Fashion Week) में शिरकत करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है। लेकिन उनकी इस उपलब्धि से ज्यादा चर्चा में उनका सोने से बना हुआ गाउन है, जिसकी कीमत सुनकर आप सबके भी होश उड़ जाएंगे।
गोल्डन ड्रेस में दिखी Urvashi Rautela, जानें कीमत
पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस Urvashi Rautela पूरी दुनिया में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। उनकी खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है। हाल ही में उर्वशी ने अरब फैशन वीक में शिरकत की। इसी के साथ वे अरब फैशन वीक में दो बार अपनी मौजूदगी दर्ज करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। लेकिन उर्वशी के इस फैशनवीक से ज्यादा उनके गाउन की चर्चा हो रही है। आइये जानते है इस गाउन की कीमत।
करोड़ों में है उर्वशी के गाउन की कीमत
https://www.instagram.com/reel/CZT62uWKBfG/?utm_source=ig_web_copy_link
हाल ही में उर्वशी ने अरब फैशन वीक में हाई थाई स्लिट गोल्डन गाउन पहना है। हीरे जवाहरात से तैयार इस गाउन में Urvashi Rautela किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। सिर से लेकर पांव तक गहनों से बने गाउन में उर्वशी का रूप देखते ही बन रहा था। उनका लुक तो था ही शानदार पर जो सबसे दिलचस्प बात है वो ये कि उर्वशी के इस गाउन की कीमत 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जिसको सुनकर सभी फैंस हैरान हो गए है।
इस डिजाइनर ने बनाई उर्वशी की ड्रेस
बता दें करोड़ों रुपये के जिस गाउन में उर्वशी कहर ढा रही हैं। उनके हेडगियर और गाउन को मशहूर फैशन डिजाइनर Ferne One Amanto ने डिजाइन किया है। Amanto ने बियॉन्से और जेनिफर लोपेज जैसे इंटरनेशनल स्टार्स के कपड़े भी डिजाइन किए हैं।
https://www.instagram.com/reel/CZV-mu4KxcQ/?utm_source=ig_web_copy_link
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो Urvashi Rautela अरब सुपरस्टार मोहम्मद रमादान के साथ ‘वर्साचे बेबी’ सॉन्ग में अपने धमाकेदार अंदाज में नजर आई थीं। अब वह जल्दी ही वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हु्ड्डा के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा वह थ्रिलर ‘ब्लैक रोज’ और ‘थिरुट्टू पायले 2’ के हिंदी रीमेक में भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।