Urvashi-Rautela-Broke-Her-Silence-On-The-Rumor-Of-Dating-Rishabh-Pant-Finally-Expressed-Her-Feelings

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। उर्वशी ने साल 2012 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतने का सोचा था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, लेकिन साल 2015 में उन्होंने ये खिताब अपने नाम कर लिया। हालांकि उर्वशी ने साल 2013 में सिंह साब द ग्रेट फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। जल्द ही उन्हें सफलता मिल गई। वहीं एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से तब सुर्खियां बटोरीं जब उनका नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ा और डेटिंग की खबरें सामने आईं। हाल ही में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक इंटरव्यू में इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है।

लाइफ को पर्सनल रखना पसंद करती हूं – Urvashi Rautela

 

View this post on Instagram

 

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela 

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत के साथ लिंकअप की खबरों पर बात की। उन्होंने कहा ‘ये अफवाहें और मीम्स का कोई मतलब नहीं है। मैं अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना पसंद करती हूं। मेरा ध्यान अपने करियर और उस काम पर रहता है जिसके लिए मैं जुनूनी हूं। ऐसे मामलों को ट्रांसपेरेंसी के साथ कॉनसन्ट्रेट करना और अटकलों के बजाय सच्चाई पर ध्यान क्रेंद्रित करना जरुरी है। मुझे समझ में नहीं आता कि मीम्स मटेरियल पेज इतने एक्साइटेड क्यों हो जाते हैं।’

24 साल के हसन महमूद ने रचा इतिहास, भारत में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

ऋषभ पंत को लेकर बोलीं Urvashi Rautela

 

View this post on Instagram

 

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela) 

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने आगे कहा कि वह अपने काम पर ध्यान देने के लिए अपनी निजी जिंदगी को मीडिया की नजरों से दूर रखना चाहती हैं। उर्वशी ने कहा, ‘आरपी (ऋषभ पंत) के साथ मुझे लिंक करने वाली लगातार अफवाहों के बारे में, मैं क्लियर करना चाहती हूं कि ये मीम्स और अफवाहें निराधार हैं। मैं अपने निजी जीवन को निजी रखना पसंद करती हूं। मेरा ध्यान अपने करियर और उस काम पर रहता है जिसके बारे में मैं इमोशनल हूं।’

मीम पेजों पर Urvashi Rautela ने कसा तंज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela) 

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने कहा कि वह इस मामले को सही तरीके से संबोधित करना चाहती हैं और गुजारिश करती हैं कि लोग फालतू चीजों के बजाय सच्चाई पर ध्यान लगाएं। इसके अलावा, ‘एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आता कि मीम पेज ऐसे मुद्दों को लेकर एक्साइटेड क्यों हो जाते हैं। उर्वशी ने बताया कि कैसे इन अफवाहों और मीम्स ने उन पर असर डाला है।’ उन्होंने कहा कि उनकी निजी जिंदगी के बारे में लगातार जांच और अफवाहें उनके लिए एक चुनौती बन गई हैं। इसलिए, वह अपने काम पर ध्यान देने की कोशिश करती हैं।

ये भी पढ़ें: मौलाना से शादी के बाद भी रुबीना दिलैक के सामने फूट-फूटकर रोईं सना खान, ‘बोलीं – शैतान ने नंगा कर दिया….’