डांस करते हुए बेकाबू हुई urvashi rautela, हजारों की भीड़ में उतार फेंके कपड़े, वायरल VIDEO देख फैंस की अटकी सांसे 
Posted inबॉलीवुड

डांस करते हुए बेकाबू हुई उर्वशी रौतेला, हजारों की भीड़ में उतार फेंके कपड़े, वायरल VIDEO देख फैंस की अटकी सांसे 

Urvashi Rautela Went Out Of Control While Dancing, Took Off Her Clothes And Threw Them At Fans, Video Went Viral

Urvashi Rautela Removed Clothes: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) लाइमलाइट में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। वे अक्सर अपनी बोल्ड और सेक्सी फोटोशूट से इंटरनेट पर धमाल मचाती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके तीस लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे लगातार अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर लाइव या अपनी कुछ वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। उर्वशी खूबसूरत होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं, लेकिन एक बार उन्हें डांस करने का ऐसा शौक चढ़ा कि उन्होंने कैमरे के सामने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएगे। आइये बताते हैं क्या है पूरा माजरा..

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उर्फी का वीडियो

डांस करते हुए बेकाबू हुई उर्वशी रौतेला, हजारों की भीड़ में उतार फेंके कपड़े, वायरल Video देख फैंस की अटकी सांसे 

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उर्वशी के साथ यो यो हनी सिंह भी नजर आ रहे हैं। उर्वशी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उनके इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। उर्वशी ने वीडयो के साथ एक कैप्शन भी दिया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि, मेरी पहली सबसे कामुक स्ट्रिपटीज, लेजेंडरी यो यो हनी सिंह ने हमारे प्रतिष्ठित गीत लव डोज के साथ मंच पर आग लगा दी। लव डोज का पार्ट 2 आने वाला है।

वायरल वाडियो में देखा जा सकता है, हनी सिंह गाना गा रहे हैं, जबकि उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) उस पर डांस कर रही हैं। वे डांस करने के दौरान काफी शानदार एक्सप्रेशन भी दे रही है। उर्वशी रौतेला डांस करते हुए इतनी एक्साइटेड हो जाती है कि वह अपनी जैकेट को जनता के बीच में निकाल कर उसे फेंक देती है। इस पर हनी सिंह मजाक करते हैं और कहते हैं, अब मुझे क्या फेंकना चाहिए? दोनों की जुगलबंदी फैंस को अच्छी लग रही है।

उर्वशी रौतेला वर्कफ्रंट

उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला

अपना आने वाला कोई गाना हो या कोई शूट उर्वशी रौतेला सबकी जानकारी अपने फैंस को देती रहती हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और पॉपुलर यूटयूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव उर्वशी और एल्विश एक साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। ये दोनों स्टार्स ‘हम तो दीवाने’ नाम के एक नए म्यूजिक वीडियो में साथ दिखेंगे। एल्विश के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा कि बॉलीवुड को उनके जैसे और हीरो की जरूरत है। “मुझे लगता है कि बॉलीवुड को एल्विश जैसे लंबे (Tall) हीरो की सख्त जरूरत है।”

इस दिन रिलीज होगा उर्वशी और एल्विश यादव का नया गाना

उर्वशी रौतेला और एल्विश यादव
उर्वशी रौतेला और एल्विश यादव

उर्वशी (Urvashi Rautela) ने कहा कि एल्विश ने इस प्रोजेक्ट पर रियल में कमाल की परफॉर्मेंस दी है। यह गाना सही मायने में एक रोमांटिक गाना है..जो सभी कपल्स को ध्यान में रखता है और यह बेशक एक कमाल का पीस है। पूरी शूटिंग के दौरान मेरा ध्यान केवल उसी पर था क्योंकि मेरा मानना है कि जब मेरा हीरो अपना बेस्ट परफॉर्म करता है तो एक ऑनस्क्रीन जोड़ी के तौर पर हम अपना बेस्ट परफॉर्म कर सकते हैं। गाने की रिलीज से पहले एक पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसमें दोनों का लुक रिवील किया गया है। उनका ये पोस्टर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। और सभी को 14 सितंबर का इंतजार है। 14 सितंबर इसलिए क्योंकि इसी दिन ये म्यूजिक वीडियो प्ले डीएम ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: “दामाद के लिए इतना तो बनता है” सचिन तेंदुलकर ने किया शुभमन गिल को बर्थडे विश, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ये

अगर बारिश की वजह से एशिया कप 2023 का फाइनल हुआ रद्द, तो इस टीम के हाथों में थमा दी जाएगी ट्रॉफी

"