जमकर भड़कीं Urvashi Rautela

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने लिखा, ‘तो मैं ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही थी, जिसमें कोई चार्म नहीं था… डार्लिंग, ऐश्वर्या राय आइकॉनिक हैं, लेकिन मैं यहां किसी की डुप्लीकेट बनने नहीं आई हूं. मैं ब्लूप्रिंट हूं. कान्स ने मुझे मिलने-जुलने के लिए नहीं बुलाया. मैं वहां अलग दिखने के लिए गई थी.
अगर मेरा लुक, मेरा स्टाइल और मेरा आत्मविश्वास आपको पसंद आता है, तो गहरी सांस लें।’ ‘यह हर किसी के बस की बात नहीं है और जहाँ तक आकर्षण की बात है, प्रिये, अगर आप इसे मापेंगे, तो पैमाना टूट जाएगा. सभी कीबोर्ड आलोचक- बोलते रहें। हर रानी अपनी जगह खुद बनाती है. मेरे लिए- चमकते रहें क्योंकि कोई भी आपके जैसा नहीं है.’
फैन्स ने उर्वशी की तुलना ऐश से की
बता दें की उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)के लुक को लेकर इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ ने उनकी तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से कर डाली, जिन्हें अक्सर कान्स की क्वीन कहा जाता है। वहीं कई यूजर्स ने उनके लुक को ओवरडन बताते हुए उनके स्टाइलिंग और मेकअप की आलोचना भी की।
एक यूजर ने लिखा, ‘उर्वशी 0 करिश्मा वाली ऐश्वर्या बनने की कोशिश कर रही हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कॉपी करके नहीं बन पाओगी ऐश्वर्या, कभी बयान कॉपी कर लेती तो कभी लिप्सटिक और इस बार ड्रेस पर ही हाथ मार लिया।’
उर्वशी ने कांस में क्या पहना था?
View this post on Instagram
रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने माइकल सिन्को द्वारा डिजाइन किया गया एक शानदार स्ट्रैपलेस गाउन पहना था, जिसमें सामने की ओर बहुरंगी ज्वैलरी पैनल, एक तराशी हुई चोली, एक फिगर-हगिंग सिल्हूट और एक स्तरित फ़िरोज़ा और काले ट्यूल स्कर्ट के साथ एक लंबा ट्रेल था. उन्होंने अपने लुक को ज्वैलरी इयररिंग्स, मैचिंग हेडगियर और रिंग्स से पूरा किया. इसके अलावा उन्होंने 4.67 लाख रुपये का जूडिथ लीबर क्रिस्टल पैरट बैग भी कैरी किया।
ऐश्वर्या राय ने साल 2018 में भी कुछ ऐसा ही लुक कैरी किया था. उस 8 साल के लुक में ऐश्वर्या ने एक जैसा आउटफिट पहना था. दोनों की ड्रेस में बस मामूली अंतर देखने को मिला था. दोनों गाउन के डिजाइन काफी हद तक एक जैसे थे। बस ट्रेल, कलर और स्लीव पैटर्न में मामूली अंतर था.
Also Read…इतने दिनों घर से निकलना होगा मुश्किल, आंधी-तूफान के साथ बारिश का होगा कहर