Vikrant Massey Sheetal Thakur

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के ‘बबलू भैया’ उर्फ विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को भला कौन भूल सकता है। अपने शानदार एक्टिंग से उन्होंने लोगों को अपना दिवाना बनाया है। Vikrant Massey अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से सुर्खियों में छाए रहते है। अब एक बार फिर से विक्रांत लाइमलाइट में आ गए है। दरअसल मिर्जापुर (Mirzapur) के बबलू भैया को 14 फरवरी यानी Valentine Day के दिन अपना प्यार मिल गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी कोई जानकारी नहीं साझा की है।आइये जानते है इस आर्टिकल के जरिए इस बारे में।

Vikrant Massey ने गर्लफ्रेंड के संग की शादी

विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर ने की शादी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @Vikrantmassey)

बॉलीवुड इंडिस्ट्री पर इन दिनों शादी का खुमार चढ़ा हुआ हैं। जहां पिछले साल दिसंबर में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के बंधन में बंधे, तो वहीं टीवी टाउन के भी कई सितारे अचानक शादी करके फैंस को काफी हैरान कर रहे हैं। हाल ही में ‘छपाक (Chhapaak) अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने भी अपनी मंगेतर शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) से गुपचुप शादी कर ली है। ये आपको चौंकने वाली बात तो जरुर लग रही होगी, लेकिन ये बिलकुल सच है। सुत्रों के मुताबिक मिर्जापुर अभिनेता ने 14 फरवरी यानी Valentine Day के दिन अपनी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से शादी कर ली है। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया है।

Vikrant Massey

हालांकि इस खबर ने सभी फैंस को काफी हैरानी में डाल दिया है, क्योंकि अभी तक चर्चा थी की विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर (Vikrant Massey Sheetal Thakur Wedding) इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंधेंगे, लेकिन, 14 फरवरी को विक्रांत मैसी ने अपनी गर्लफ्रेंड को जिंदगी भर के लिए अपना साथी बना लिया है। हालांकि, अब तक एक्टर की ओर से इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

मिर्जापुर के अभिनेता Vikrant Massey का फिल्मी करियर

Vikrant Massey Uses Tough Words To Criticise Indian Cricket Team, Ends Up Facing Backlash From Fans | Hindi Movie News - Times Of India

वैसे तो विक्रांत (Vikrant Massey) ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें असल पहचान मिली वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में ‘बबलू भैया’ बनकर मिली। विक्रांत के इस रोल को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि लोग उन्हें ‘बबलू भैया’ कहकर ही पुकारने लगे। वहीं बात करें ‘मिर्जापुर’ के अलावा तो अब तक विक्रांत मैसी ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’, ‘मेड इन हैवन’ जैसी कई और सीरीज में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं। इसके साथ ही वो ‘लूटेरा’, ‘छपाक’, ‘गिन्नी वेड सनी’, ‘दिल धड़कने दो’ जैसी कई बड़ी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं। विक्रांत मैसी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत पॉपुलर टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ से की थी। इसके बाद वह ‘धर्म वीर’, ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ और ‘कबूल है’ जैसे हिट सीरियल्स में नजर आए थे।

"