Vashu Bhagnani: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। उनकी कोई भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। हर फिल्म फ्लॉप साबित हो रही है जिसकी वजह से मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अक्षय कुमार की बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों का सबसे ज्यादा नुकसान प्रोड्यूसर वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) को हुआ है। प्रोड्यूसर पर 250 करोड़ रुपए का कर्ज है जिस चुकाने के लिए उन्होंने अपने प्रोडक्श हाउस पूजा एंटरटेनमेंट का सात मंजिला ऑफिस बेच दिया है।
फ्लॉप फिल्मों ने Vashu Bhagnani की डुबाई लुटिया
वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट ने बीवी नंबर 1, कुली नंबर 1 और हीरो नंबर 1 जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन कोविड के बाद मेकर्स को बहुत लॉस हुआ था। सबसे ज्यादा नुकसान वाशु भगनानी की टीम को हुआ। उन्होंने 150 करोड़ के बजट में बेल बॉटम बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। ये फिल्म सिर्फ 26.50 करोड़ ही कमा पाई। रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज भी फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं नेटफ्लिक्स से टाइगर श्रॉफ की गणपत के राइट्स खरीदने से भी मना कर दिया था। खबरों के मुताबिक पूजा एंटरटेनमेंट 250 करोड़ के कर्ज में था। जिसकी वजह से उन्हें अपना सात मंजिला ऑफिस बेचना पड़ा था।
बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज के बाद स्टाफ को निकाला
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) ने प्रोड्यूस की थी। उम्मीद थी कि ये फिल्म उनके सारे कर्जे उतार देगी मगर ऐसा नहीं हो पाया। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। तकरीबन 350 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 59.17 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाई थी। जिसके चलते प्रोडक्शन हाउस को 125-150 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। वाशु भगनानी को तकरीबन 250 करोड़ रुपए चुकाने थे। जिस वजह से उन्होंने अपना 7 मंजिला ऑफिस बेच दिया।
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज के बाद स्टाफ की छटनी की प्रोसेस तेज कर दी गई थी और ऑफिस से 80 फीसदी कर्मचारियों को भी निकाल दिया गया है। कहा जा रहा है कि वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) ने अपने ऑफिस में स्टाफ की छटनी जनवरी 2024 में ही शुरू कर दी थी।
इस वजह से बिगड़े प्रोड्यूसर Vashu Bhagnani के हालात
रिपोर्ट के मुताबिक वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) ने पूजा एंटरटेनमेंट को अब बड़े वित्तीय संकट से उबारने के लिए सात मंजिला ऑफिस को बेच दिया है और अपने ऑफिस को जुहू में दो बेडरूम के फ्लैट में ट्रांसफर कर लिया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इसे कितने रुपयों में बेचा गया और किसने खरीदा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिल्डिंग को तोड़कर इसकी जगह एक लग्जरी आवासीय प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। वाशु भगनानी और जैकी भगनानी अब पूजा एंटरटेनमेंट को फिर से पुराने अवतार में लाने की पूरी कोशिशों में जुट गए हैं और बातचीत चल रही है कि आगे कैसे क्या करना है। रिपोर्ट्स हैं कि ऑफिस बेचने के बावजूद वो शाहिद कपूर स्टारर अश्वत्थामा के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जिसे उन्होंने कुछ महीने पहले ही अनाउंंस किया था।
ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग धूमधाम से रचाई शादी, कपल की रिसेप्शन पार्टी में ये बॉलीवुड सेलेब्स हुए शामिल