Veer Pahariya

Veer Pahariya: एक्टर वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में वीर पहाड़िया की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। हालांकि, कई लोग एक्टर के डांस का मजाक भी उड़ा रहे हैं। वीर पहाड़िया अपनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर काफी चर्चा में तो हैं ही लेकिन वह अब नई चर्चा का विषय बन गए हैं। उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक कॉमेडियन कि पिटाई करवाई है। इसे लेकर अब एक्टर (Veer Pahariya) को खुद खुलासा करना पड़ा है।

वीर पहाड़िया ने करवाई कॉमेडियन की पिटाई

Veer Pahariya

दरअसल  स्टैंड-अप कॉमेडियन और आरजे प्रणित मोरे की वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) का मजाक उड़ाने पर पिटाई हो गई है। स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे ने खुद इस बात का खुलासा किया है। इस मामले पर वीर पहाड़िया ने माफी मांगी है और इस घटना की आलोचना भी की है। आरजे प्रणित मोरे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि वह सोलापुर में कॉमेडी शो कर रहे थे, जहां उन्होंने वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) को लेकर मजाक किया था। शो के बाद फैन्स ने उनके साथ सेल्फी ली, लेकिन जब भीड़ कम हुई तो 11-12 लोग वहां पहुंच गए और कॉमेडियन की बुरी तरह पिटाई कर दी।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Veer Pahariya

कॉमेडियन प्रणित ने इस बारे में पुलिस से भी सम्पर्क किया है। जब वह सोलापुर में शो कर रहे थे तब करीब एक दर्जन लोगों ने उनके साथ मारपीट कि है। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में छोड़कर चले गए। प्रणित पर हुए इस हमले के बाद तनवीर शेख और उसके गैंग की चर्चा हो रही है और उन्हीं पर उनकी पिटाई का आरोप है। इतना ही नहीं, वह अगली बार वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) पर मजाक न करने की धमकी भी दे रहे हैं। 

कौन हैं प्रणित से मारपीट करने वाले लोग?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pranit More (@rj_pranit)

प्रणित मोरे की पिटाई के लिए तनवीर शेख और उसके गिरोह का नाम आने की चर्चा है। मारपीट के दौरान इन लोगों ने कहा, ‘अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर मजाक करके देखना।’ इस घटना के बाद वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) ने अपने फैन्स और प्रणित मोरे से माफी भी मांगी। सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाएं यह पूरा विवाद सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल गया है।

एक्टर वीर पहाड़िया ने जताया दुःख

Veer Pahariya

वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) ने अपना पक्ष रखा वीर पहाड़िया ने इस मामले पर कहा कि, ‘मैं बहुत सदमे में हूं। कॉमेडियन प्रणित मोरे के साथ जो हुआ, उससे मैं भी दुखी हूं। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। मैं किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करता हूं। मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहूंगा।’

वीर (Veer Pahariya) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस घटना पर अपनी राय दी और लिखा, ‘मैं हमेशा ट्रोलिंग को हल्के में लेता हूं और खुद भी इस पर हंसता हूं। मैं किसी को नुकसान पहुंचाने के बारे में सोच भी नहीं सकता, खासकर साथी कलाकार को।’

लोग दे रहे अपनी प्रतिक्रियाएं

Veer Pahariya

इस घटना के बाद लोग दोनों तरफ से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) का समर्थन किया, तो कुछ ने प्रणित मोरे के मज़ाक की निंदा की। बहरहाल, यह घटना इस बात का सबूत बन गई कि किसी भी कलाकार के खिलाफ़ हिंसा का कोई कारण नहीं हो सकता और हमें ऐसे मामलों में संयम और समझदारी से काम लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें : भैंस का मांस खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले, जानिए कौन है यह अजीबोगरीब कपल