Veera-Dheera-Sooran-Film-Stuck-Before-Release

Veera Dheera Sooran : तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विक्रम अपने दमदार और अलग किरदारों के लिए मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘तंगल’ में इसका बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब विक्रम एक बार फिर फैन्स को लुभाने के लिए तैयार हैं। उनकी नई फिल्म वीरा धीरा सूरन (Veera Dheera Sooran) जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। इस एक्शन थ्रिलर का ट्रेलर 20 मार्च 2025 को रिलीज किया गया। साउथ के एक्टर चियान विक्रम के फैन्स के लिए निराश करने वाली खबर सामने आई है।

विक्रम की फिल्म Veera Dheera Sooran पर लगी रोक

Veera Dheera Sooram

एक्टर की बहुप्रतीक्षित फिल्म वीरा धीरा सूरन (Veera Dheera Sooran) का यूएसए में प्रीमियर होने वाला था। अब इसके सभी प्रीमियर शो कैंसिल कर दिए गए हैं। साथ ही फिल्म कानूनी पेचीदगियों में भी फंसती नजर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘वीरा धीरा सूरन’ मुश्किलों का सामना कर रही है।

कानूनी पेचीदगियों के चलते हैदराबाद समेत बड़े शहरों में पीवीआर आईनॉक्स और कई दूसरे मल्टीप्लेक्स चेन से फिल्म के मॉर्निंग शो हटा दिए गए हैं।

सुबह 10 बजे के शो पर लगी रोक

Veera Dheera Sooram

रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर रिया शिबू कानूनी अड़चनों को दूर करने की कोशिश कर रही हैं उम्मीद है कि जल्द ही इसका हल निकल जाएगा। हालांकि विक्रम के फैन्स इससे काफी निराश हैं। इस मामले को लेकर निर्माताओं की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पीवीआर और सिनेपोलिस प्रॉपर्टीज ने सुबह 10 बजे से पहले के सभी शो (Veera Dheera Sooran) हटा दिए हैं। खबर है कि शो संभवतः सुबह 11 बजे के बाद शुरू होंगे। बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के लिए फिल्म को निश्चित रूप से सकारात्मक प्रचार मिलना चाहिए।

27 मार्च यानि आज होने वाली थी रिलीज

Veera Dheera Sooram

बता दें फिल्म (Veera Dheera Sooran) में एसजे सूर्या, सिद्दीकी, सूरज वेंजरामूडू, पृथ्वी राज और अन्य ने सहायक भूमिकाएँ निभाई हैं। जीवी प्रकाश कुमार ने संगीत तैयार किया है। देखते हैं कि यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है। हाल ही में विक्रम की फिल्म ‘वीरा धीरा सूरन’ की रिलीज़ डेट का खुलासा हुआ था।

चियान विक्रम की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘वीरा धीरा सूरन’ (Veera Dheera Sooran) 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ से टकराएगी। इसके अलावा साउथ की ‘एल2 एम्पुरम’, ‘रॉबिन हुड’ और ‘मैड 2’ भी सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।

यह भी पढ़ें : झाड़ू-पोछा करने वाली की शाहरूख खान ने बदली किस्मत, एक फिल्म से बन बैठी करोड़ों की मालकिन