मुंबई: टेलीविजन के एंड चैनल का कॉमेडी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ पिछले 12 सालों से अपने दर्शकों को गुदगुदाता आ रहा है, लेकिन यह धारावाहिक अक्सर विवादों से भी घिरा रहता है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं भाबीजी घर पर हैं और बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) से जुड़े एक कंट्रोवर्सी के बारें में जो काफी समय तक सुर्खियों में बना रहा था।
‘अंगूरी भाभी’ के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई शिल्पा
मालूम हो कि शिल्पा शिंदे इस सीरियल की शुरुआत से ही इससे जुड़ी हुई थी। ‘अंगूरी भाभी’ के किरदार में सबसे पहले शिल्पा ही नजर आई थी उन्होंने इस किरदार को इतनी बारीकी से निभाया था कि लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए थे। उनके डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ से लेकर स्टाइल और हावभाव तक को लोगों ने कॉपी करना शुरु कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरियल के चलते शिल्पा घर-घर में फेमस हो गई थीं।
सीरियल के मेकर्स और शिल्पा शिंदे के बीच जमकर हुई लड़ाई
हालांकि भाबीजी घर पर हैं के मेकर्स और शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) के बीच विवाद तब शुरु हुआ जब अपनी पॉपुलैरिटी को देखते हुए एक्ट्रेस ने मेकर्स से अपनी फीस बढ़ाने के मांग की थी। खबरों की मानें तो सीरियल के मेकर्स ने शिल्पा की इस डिमांड को ठुकरा दिया था, जिसके बाद शिल्पा और ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मेकर्स के बीच काफी लड़ाई झगड़ा हुआ था और एक्ट्रेस ने यह सीरियल छोड़ दिया था। आइए जानते हैं शिल्पा शिंदे के यह सीरियल छोड़ने के बाद इस सीरियल की टीआरपी पर क्या असर हुआ था?
टीआरपी के लिए करनी पड़ी कड़ी मेहनत
जानकारी के मुताबिक, सीरियल के विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख का कहना है कि, शिल्पा के अचानक भाबीजी घर पर हैं को छोड़ने से इसकी टीआरपी पर काफी असर हुआ था। एक्टर का कहना है कि, शिल्पा का एक बड़ा फैन बेस है ऐसे में उनके जाने का असर ज़रूर हुआ था, लेकिन सीरियल के बाकी स्टार्स ने दिन रात मेहनत की ताकि सीरियल की टीआरपी को बरकरार रखा जा सके। आपको बता दें कि शिल्पा के जाने के बाद ‘भाबी जी घर हैं’ में शुभांगी अत्रे की एंट्री हुई थी और आज शुभांगी ‘अंगूरी भाभी’ के किरदार को बखूबी निभा रही हैं।