Vicky Jain Raised Hand To Hit Ankita Lokhande In Bigg Boss Video Goes Viral

Vicky Jain: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss 17) में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) का रिश्ता हमेशा सुर्खियों में रहा है। दोनों के बीच कई बार शो में भयंकर लड़ाई तदेखने को मिली, जिसकी वजह से रिश्ते में तलाक तक के आसार दिखाई देने लगे थे। लेकिन, इसके बावजूद दोनों के बीच हर बार सुलह हुई और रिश्ता पटरी पर पहुंच गया। लेकिन बीते शुक्रवार के एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर घरवालों की आंखे भी फटी की फटी रह गईं। यहां तक कि पति कि इस हरकत से अंकिता लोखंडे भी शॉक में नजर आईं। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस हैरत में हैं।

बिग बॉस 17 में हुआ जबरदस्त बवाल

Vicky Jain-Ankita Lokhande
Vicky Jain-Ankita Lokhande

बीते शुक्रवार बिग बॉस के एपिसोड में दर्शकों को कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, हुआ यूं कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), विक्की जैन (Vicky Jain), अभिषेक कुमार (Abhishek kumar) और अरुण (Arun) आपस में किसी मुद्दे पर बातचीत कर रहे थे। वहीं उनके पास बेड पर लेटे हुए अरुण उनकी बातों पर रिएक्ट कर रहे थे।

अंकिता और अरुण की आपस में कुछ बहस चल रही थी जिसकी वजह से विक्की और अभिषेक अपनी बातों को क्लियर नहीं कर पा रहे थे। वहीं विक्की बार-बार अपनी पत्नी को चुप होने के लिए बोल रहे थे। लेकिन जब एक्टेस ने पति की बात को काट दिया, तो बिजनेसमैन विक्की ने अपना वो भयानक रूप दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

Vicky Jain ने अंकिता लोखंडे पर उठाया हाथ?

Ankita Lokhande And Vicky Jain

इस लड़ाई में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी बीच-बीच में बोल रही होती हैं, विक्की जैन (Vicky Jain) बार-बार अंकिता को समझाते है और चुप होने के लिए कहते हैं। इस पर अंकिता कहती है कि वह उनकी बात के बीच नहीं बोल रही हैं, बल्कि अरुण से बात कर रही हैं। बस इसी बात पर विक्की अपना आपा खो देते हैं और बिना कुछ सोचे समझे ही नेशनल टीवी पर अंकिता के ऊपर हाथ उठा देते हैं।

हालांकि जल्द ही उन्हें अपनी गलती समझ में आ जाती है और वह कंबल झटक कर वहां से चले जाते हैं। विक्की का ये रूप देखकर एक पल के लिए अंकिता शॉक रह जाती हैं। विक्की जैन के इस बिहेवियर पर अंकिता लोखंडे भले ही चुप रहीं, लेकिन अरुण और अभिषेक कुमार ने इस बात को नोटिस किया और मुद्दा उठाया। मगर अंकिता ने अपने पति की साइड ली। उन्होंने कहा कि लोग विक्की को बदनाम कर रहे हैं। बात बढ़ने पर अंकिता किचन एरिया में विक्की को समझाती हुई भी नजर आईं।

विक्की की सोशल मीडिया पर लगी क्लास

बात यहीं खत्म नहीं हुई सोशल मीडिया पर विक्की जैन (Vicky Jain) के इस रवैये पर बड़ा हंगामा हुआ। लोगों ने विक्की को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने कहा, “यह बहुत घटिया हरकत है। मुझे अंकिता के लिए बुरा महसूस हो रहा है। उन्हें इस घटिया आदमी को छोड़ देना चाहिए। विक्की, अंकिता को थप्पड़ मारने वाला था।”

एक ने कहा, “तो यह क्लियर हो गया कि विक्की जैन ने अंकिता को हिट करने की कोशिश की। अरुण और अभिषेक सही थे। एक यूजर ने लिखा,विक्की अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर सकता। यहां तक कि वह नेशनल टीवी पर गुंडागर्दी कर रहा है। इसलिए मैं इमेजिन भी नहीं कर सकती कि वह घर पर क्या करते होंगे।”

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर नीता अंबानी से नाराज़ हुए मुकेश अंबानी, अब हार्दिक पंड्या को करेंगे बाहर

टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो युजवेन्द्र चहल ने शेयर की अश्लील VIDEO, फैंस ने लगा डाली क्लास