Vicky-Jain-Told-Armaan-Malik-As-His-Favorite-Contestant-Ankita-Lokhandes-Mood-Got-Spoiled-After-Hearing-This

Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है। शो के पहले एपिसोड से ही दो पत्नियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक ट्रोल्स के निशाने पर हैं। शो में उनका दो बीवियों के साथ एंट्री लेना लोगों को पसंद नहीं आया। शो के कंटेस्टेंट्स के साथ कई सेलेब्स ने भी यूट्यूबर के शो में हिस्सा लेने पर नाराजगी जाहिर की। वहीं अब छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस और कलर्स टीवी के बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रह चुकी अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को अरमान मलिक (Armaan Malik) का गेम पसंद आ रहा है। विक्की जैन ने खुद पैपराजी के सामने ये बात कही। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा विक्की जैन ने।

Armaan Malik को लेकर बोले विक्की जैन

विक्का जैन ने अरमान मलिक को बताया अपना फेवरेट, सुनकर भड़की अंकिता  बोलीं - 'दो बीवी वाला आदमी और...' 

बता दें कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया था। जहां अंकिता टॉप 3 में पहुंचने से पहले ही बाहर हो गई थी। हाल ही में कपल को लॉफ्टर शेफ के सेट के बाहर देखा गया। इस दौरान कपल से बिग बॉस ओटीटी को लेकर पैपराजी ने सवाल किया कि वो इस बार का बिग बॉस ओटीटी 3 देख रहे हैं या नहीं? इस पर अंकिता लोखंडे ने जवाब दिया कि वो इसे फॉलो नहीं कर रहीं जबकि विक्की ने कहा कि हां, वो ये सीजन देख रहे हैं।

विक्की जैन ने Armaan Malik को बताया फेवरेट कंटेस्टेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood adda (@bollywood.adda10) 

विक्की जैन ने अरमान मलिक (Armaan Malik) की तारीफ करते हुए कहा कि – मुझे लगता है कि अरमान गेम को आगे बढ़ाता है, मुझे पसंद है वो। विक्की की बात सुनकर अंकिता कुछ हैरान और नाराज नजर आईं। वह अरमान को रोकत हुए कहती हैं – बस यार। अंकिता-विक्की का ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो पर रिएक्शन देने वाले कई यूजर्स का कहना है कि अंकिता विक्की को अरमान के बारे में कुछ भी कहने से रोकने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन हमेशा कि तरह विक्की ने अपनी बात पूरी की।

सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंप BCCI ने हार्दिक पंड्या के साथ किया धोखा, टी20 से संन्यास लेने को हुए मजबूर

अंकिता-विक्की के वीडियो पर यूजर्स ने किया कमेंट

विक्का जैन ने अरमान मलिक को बताया अपना फेवरेट, सुनकर भड़की अंकिता  बोलीं - 'दो बीवी वाला आदमी और...' 

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा – अंकिता सोच रही है अरमान मलिक (Armaan Malik) का नाम क्यों ले लिया इसने? एक और ने लिखा – नेगेटिव लोगों को निगेटिव ही पसंद आता है। एक अन्य ने लिखा – अंकिता विक्की से नाराज हो गई हैं। बता दें कि अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 के सबसे विवादित कंटेस्टेंट हैं। यूट्यूबर अपनी दो शादियों को लेकर अक्सर ट्रोल होते हैं। दो पत्नियों के साथ बिग बॉस में एंट्री लेने पर यूजर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाते हैं।

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ को भगवान की तरह पूजता है ये परिवार, सालों से केक काटकर मना रहे एक्ट्रेस का जन्मदिन, मिलने की ख्वाहिश में…