Vicky-Jains-Lottery-Started-After-Bigg-Boss-17-Another-Big-Reality-Show-In-His-Hands

Vicky Jain: रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) खत्म हो गया है। लेकिन अभी भी इसके कंटेस्टेंट्स की चर्चा जोरो-शोरो पर है। वहीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन (Vicky jain) की पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ चुकी है। शो में उनका सफर बेहद शानदार रहा। अब खबर आ रही है कि बिग बॉस 17 के बाद विक्की के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है।

विक्की जैन के हाथ लगा एक और रियलिटी शो

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में मास्टरमाइंड कहे जाने वाले विक्की जैन (Vicky jain) की लॉटरी लग गई है। खबरे है कि अब वह एक और रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। बॉलीवुड बबल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की को बिग बॉस ओटीटी (OTT 3) के लिए अप्रोच किया गया है। बताया जा रहा है कि बतौर कंटेस्टेंट विक्की इस शो का हिस्सा बनेंगे।

अंकिता के बिना इस शो में एंट्री लेंगे Vicky jain

रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की जैन (Vicky jain) इस बार अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ नहीं बल्कि अकेले ही शो में एंट्री लेंगे। हालांकि,अभी तक मेकर्स की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। अगर ऐसा हुआ तो, इस बार जनता को विक्की का इंडिविजुअल गेम देखने को मिलेगा। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल थीं,इस सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था। वहीं दूसरे सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था। जिसके विजेता एल्विश यादव थे।

बड़ी खबर: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच फैंस को लगा तगड़ा झटका, इस भारतीय खिलाड़ी को दिया गया ज़हर, एक्शन में आई पुलिस

विक्की जैन ने किया था एंटरटेन

विक्की जैन (Vicky Jain) एक बिजनेसमैन है ऐसे में वह गेम में अपने दिमाग का भरपूर इस्तेमाल करते दिखे। उन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। हालांकि अंकिता वाले मसले के कारण वह गलत भी दिखाई दिए थे। लेकिन जहां-जहां उन्होने बाकियों के साथ तिकड़म भिड़ाई, वो लोगों को खूब पसंद आई। अब देखना होगा कि क्या वह इस शो के लिए हां करते हा या नहीं।

वहीं घर में भले ही अंकिता और विक्की को लड़ते-झगड़ते देखा गया हो,लेकिन घर से बाहर आते ही ये कपल एक-दूसरे पर प्यार बरसाता दिखा। विक्की ने इंस्टााग्राम पर अंकिता के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया,जहां पर अंकिता को चीयर करते हुए दिखे।

ये भी पढ़ें: 13 चौके-3 छक्के.., सरफराज खान के टीम इंडिया में शामिल होते ही भाई मुशीर खान ने उड़ाई सेंचुरी, वर्ल्ड कप में ठोका दूसरा शतक

"