बैड न्यूज़ बनी विक्की की सबसे बड़ी ओपनर, दर्शकों से मिल रहा अच्छा रिस्पोंस, पहले दो दिन में कर डाली रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Vicky Kaushal : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal), तृप्ति डिमरी और एमी विर्क अभिनीत फिल्म बैड न्यूज़ सिनेमाघरों में लग चुकी हैं. इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और इसकी एडवांस बुकिंग भी जारी है. वहीं फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म दर्शकों को और खास तौर पर फैमिली ऑडियंस को पसंद आ रही है और इसका असर बॉक्स ऑफिस के आंकड़े के रूप में देखने को मिल रहा है. आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई के मामले में अच्छा मुकाम हासिल किया है.

विक्की कौशल बैड न्यूज़ ने कमाए 8 करोड़ से ज्यादा

Vicky Kaushal

बैड न्यूज़ ने जहां पहले दिन 8.3 करोड़ की कमाई की हैं वहीं दूसरे दिन फिल्म की कलेक्शन में बढ़ोतरी आई हैं. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और फिल्म की टीम की खुशी का ठिकाना नहीं है. बैड न्यूज के बजट का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन फिल्म ने दो दिन में ही 18.05 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया.

हालाँकि ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं और वास्तविक आय कुछ देर बाद पता चलेगी. दूसरे दिन की फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 26.81% रही. सुबह के शोज में यह 13.39%, दोपहर के शोज में 26.11% और शाम के शोज में 30.21%, जबकि रात के शोज में 37.51% की बढ़ोतरी हुई.

पहले दो दिन में फिल्म ने कमाए 20 करोड़

Vicky Kaushal

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के लिए यह अब तक का उनका पहले दिन का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ है. एक्टर की पिछली रिलीज सैम बहादुर, एक्टर रणबीर कपूर की एनिमल के साथ रिलीज हुई थी. सैम बहादुर ने 5.75 करोड़ रुपए की कमाई थी, जबकि एनिमल ने 63.8 करोड़ रुपए कमाए थे. बॉलीवुड के अनुसार, उनकी जरा हटके जरा बचके, जिसमें सारा अली खान भी शामिल थीं उस फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़ रुपए कमाए और पूरे कलेक्शन कि बात करें तो फिल्म ने 88 करोड़ रुपए कमाए। थे.

अब तक 2019 की सबसे बड़ी ओपनर उरी फिल्म रही है, जिसने अपने पहले दिन 8.2 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म ने अंततः घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 245.36 रुपए की कमाई की थी. जो सुपरहिट साबित हुई थी. पहले दिन पर विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को मात देने के बाद दूसरे दिन तगड़ा कलेक्शन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बैड न्यूज ने दूसरे दिन करीब 9.75 करोड़ रुपए कमाए.

विक्की की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी बैड न्यूज़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

बता दें कि इन दिनों सुपरस्टार अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’, कमल हासन की ‘इंडियन 3’ और फिल्म ‘कल्कि 2898’ भी सिनेमाघरों में लगी हुई हैं. हालांकि इन फिल्मों की भीड़ के बीच ‘बैड न्यूज’ को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है जिससे विक्की (Vicky Kaushal) कि फिल्म ने अच्छी कमाई की है. फिल्म को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए लग रहा है कि इस हफ्ते में 30 करोड़ तक की कमाई हो सकती है.

Vicky Kaushal

बात करें फिल्म कि कास्ट कि तो एमी विर्क ने कुछ ही हिंदी फिल्मों में काम किया है, लेकिन पंजाब में उनकी अच्छी फैन फॉलोविंग है. जिसका फायदा उत्तर भारत में फिल्म को मिल सकता है. पिछले साल एनिमल की रिलीज के बाद ‘राष्ट्रीय क्रश’ बनकर उभरी तृप्ति को नई सफलता मिली हैं. इससे पहले वह लैला मजनू, ब्लैक और बुलबुल जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं. वहीं विक्की (Vicky Kaushal) कि बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं.

यह भी पढ़ें : अरमान-कृतिका के वायरल वीडियो पर पायल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं – अब नहीं बर्दाश्त करूँगी ……