बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी को दो हफ्ते हो चुके हैं. शादी के बाद यह कपल अब अपने कामों पर ध्यान देना शुरु कर दिया है. बता दें कि हनीमून से लौटने के बाद अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर पहुंच गए हैं. वहीं, अब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को हाल ही में शादी के बाद पहली बार मुंबई (Mumbai) में स्पॉट किया गया है.
काम पर लौटा यह कपल

बता दें कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के 14 दिन बाद अपने काम पर लौट चुकी हैं. दरअसल 22 दिसंबर 2021 की शाम को एक्ट्रेस को फिल्म डायरेक्टर श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) के साथ बात करते हुए देखा गया था. इस दौरान कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आई. जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत दिख रही थी. फिलहाल शादी के बाद यह कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय करने के साथ-साथ अपने कामों पर भी ध्यान दे रहे हैं.
जयपुर में रचाई थी शाही शादी
बता दें कि अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी इस साल की सबसे चर्चीत शादी रही. इस कपल ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवांई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शाही अंदाज में शादी की थी. जिसमें इनके परिवार के साथ करीबी दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े कुछ साथी कलाकार शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे थे.
शादी के बाद आलीशान घर में हुए शिफ्ट
आपको बता दें कि शादी के बाद विकी कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जुहू स्थित अपने नए आलीशान घर में शिफ्ट हो गए हैं. दरअसल कैटरीना कैफ ने 20 दिसंबर को अपनी इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था. जिसमें वह अपने पति विकी कौशल (Vicky Kaushal) का हाथ थामें हुए बालकनी में खड़ी थी. फोटो को शेयर करते हुए कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कैप्शन में हार्ट का इमोजी बनाते हुए लिखा था घर