Vicky-Kaushal-Wants-To-Do-A-Biopic-Of-This-Player-Of-The-Indian-Cricket-Team

Vicky Kaushal: इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप (World Cup) में शानदार प्रदर्शन कर रही है। रविवार यानी आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Garden)  में भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच वर्ल्ड मुकाबले का वनडे मैच खेला जा रहा है। जिसमें बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) कमेंट्री करते हुए नजर आए। कमेंट्रेटर ने जब विक्की से पूछा कि वो किस क्रिकेटर की बायोपिक (Biopic) करना चाहेंगे? इस पर विक्की ने मजेदार जवाब दिया। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा विक्की ने…

Vicky Kaushal ने गंभीर की ओर किया इशारा

Vicky Kaushal-Gautam Gambhir
Vicky Kaushal-Gautam Gambhir

मैच में कमेंट्री के दौरान जब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से पूछा गया कि वो किस क्रिकेटर की बायोपिक (Biopic) करना पसंद करेंगे तो विक्की ने कहा कि लोग कहते हैं कि मैं गंभीर किरदारों में अच्छा लगता हूं। विक्की ने जब यह कहा तो कमेंट्री बॉक्स में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी मौजूद थे। विक्की का इशारा गौतम की ओर ही था।

गंभीर ने दिया Vicky Kaushal को जवाब

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के इस बयान को सुनकर गंभीर ने कहा कि आपने जो कपड़े पहने हैं वो बिल्कुल अच्छे पहने हैं क्योंकि मेरी जिंदगी ब्लैक एंड व्हाइट है। तो कम से कम आपने ब्लैक पहना है। इस पर विक्की ने कहा – मैंने तैयारी शुरू कर दी है। विक्की कमेंट्री बॉक्स में अपनी लंबी दाढ़ी और ब्लैक टी-शर्ट में नजर आए। इस दौरान कमेंट्रेटर ने कहा कि गंभीर आपने अपनी बायोपिक की राइट किसी को दे तो नहीं दी है? गंभीर ने इसके जवाब में हल्के अंदाज में कहा कि मेरी जिंदगी पर फिल्म बनाने से पहले आपको वकील बनना पड़ेगा।

सैम बहादुर का प्रमोशन करने पहुंचे थे Vicky Kaushal

Vicky Kaushal
Vicky Kaushal

बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज के मैच में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ का प्रमोशन करने आए थे। यह फिल्म भारतीय थलसेना प्रमुख रहे ‘सैम मानेकशॉ’ की बायोपिक है। विक्की इससे पहले ‘सरदार उधम सिंह’ की बायोपिक में भी नजर आ चुके हैं। विक्की की फिल्म सैम बहादुर 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

विक्की ने किया विराट को बर्थडे विश

Vicky Kaushal-Virat Kohli
Vicky Kaushal-Virat Kohli

इस दौरान विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने मैदान पर बैटिंग कर रहे विराट कोहली को 35वें बर्थडे विश भी किया। वहीं विक्की से जब विराट की सबसे स्पेशल पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पिछले टी 20 वर्ल्ड कप (World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ चेज करते हुए खेली गई 82 रनों की पारी को विराट की बेस्ट इनिंग्स में से एक बताया।

ये भी पढ़ें: ‘हमें हार्दिक की जरूरत नहीं..’ चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या पर राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

सचिन-रैना से लेकर सहवाग-इरफान तक, विराट कोहली के 35वें जन्मदिन पर खिलाड़ियों के बधाई देने का लगा तांता, खास अंदाज में किया विश