Posted inबॉलीवुड

वीडियो लीक के बीच पायल गेमिंग की नेटवर्थ का हुआ खुलासा, 21 साल की उम्र में कमाई है रिकॉर्ड तोड़

Video-Leak-Ke-Beech-Payal-Gaming-Ki-Networth-Ka-Hua-Khulasa-21-Saal-Ki-Umr-Mein-Kamayi-Record-Tod
video-leak-ke-beech-payal-gaming-ki-networth-ka-hua-khulasa-21-saal-ki-umr-mein-kamayi-record-tod

Payal Gaming: भारत की मशहूर गेमिंग कंटेंट क्रिएटर पायल गेमिंग (Payal Gaming) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां एक ओर इंटरनेट पर उनके नाम से जुड़ा एक कथित वीडियो लीक होने का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इसी विवाद के बीच उनकी नेटवर्थ और कमाई के आंकड़े भी सामने आए हैं, जिसने सभी को चौंका दिया है। तो आइए जानते है पायल गेमिंग की नेटवर्थ के बारे में…..

Payal Gaming का वीडियो हुआ लीक

Payal Gaming
Payal Gaming

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पायल गेमिंग (Payal Gaming) के वायरल हो रहे कथित वीडियो को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि, अब तक इस वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही पायल गेमिंग या उनकी टीम की ओर से इस पर कोई बयान जारी किया गया है। कई सोशल मीडिया यूज़र्स और फैक्ट-चेक पेजों का मानना है कि यह वीडियो फर्जी या डीपफेक भी हो सकता है। बावजूद इसके, यह मामला इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया और पायल एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं।

यह भी पढ़ें: Sunny Deol ने Border के लिए ली थी बंपर सैलरी, लेकिन सुनील शेट्टी और तब्बू की फीस सुनकर हंस पड़ोगे

भारत की सबसे सफल फीमेल गेमिंग यूट्यूबर्स में एक

इस विवाद के बीच पायल गेमिंग (Payal Gaming) की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायल गेमिंग का असली नाम पायल धारे है और वे भारत की सबसे सफल फीमेल गेमिंग यूट्यूबर्स में शामिल हैं। महज 21 साल की उम्र में उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक मजबूत पहचान बना ली है।

सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग

आपको बता दें, पायल (Payal Gaming) के यूट्यूब चैनल पर 45 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर भी उनकी फैन फॉलोइंग 40 लाख से अधिक बताई जाती है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया यूट्यूब विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट, स्पॉन्सर्ड स्ट्रीम्स और मर्चेंडाइज से आता है। वह कई बड़ी टेक और गेमिंग कंपनियों के साथ काम कर चुकी हैं।

Payal Gaming नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायल गेमिंग (Payal Gaming) की मासिक कमाई 8 से 10 लाख रुपये के आसपास बताई जाती है। वहीं उनकी कुल नेटवर्थ 1 करोड़ से 9 करोड़ रुपये के बीच आंकी जा रही है। हालांकि ये आंकड़े अनुमानित हैं और आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: भारत की मिस इंडिया का अचानक हुआ निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...