गाना नहीं, रानू मंडल ने डांस से मचाई धूम, मटकाई ऐसे कमर तमन्ना भाटिया को छोड़ा पीछे, वायरल हुआ Video 

Ranu Mandal: रातोंरात सोशल मीडिया सेंशन बन छा गई रानू मंडल तो आपको याद ही होंगी। कैसे उनके एक गाने से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली और वह बॉलीवुड की दुनिया तक पहुंच गईं। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे टैलेंट सामने आते रहते हैं, जो दूसरों से कुछ अलग और खास होते हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम मिल सके या न मिले, लेकिन इसके जरिए उन्हें पहचान जरूर मिल जाती है।

ऐसा ही कुछ हुआ रानू मंडल के साथ। वह रातोंरात फेमस तो हो गईं लेकिन इस फेम को संभाल नहीं पाई और गुमनामी की दुनिया में खो गई। हाल ही में रानू मंडल (Ranu Mandal) एक बार फिर से नजर आई हैं। लेकिन इस बार वो अपने गाने के लिए नहीं बल्कि किसी और चीज को लेकर वायरल हो रही हैं।

Ranu Mandal ने सलमान खान के गाने पर किया डांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by siraj ashu bachchan (@sirajashubachchan) 

इन दिनों रानू मंडल (Ranu Mandal) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो सलमान खान और रानी मुखर्जी के हिट सॉन्ग तेरी चुनरिया दिल ले गई गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस बार रानू अकेले नहीं बल्कि उनके साथ सिंगिंग इनफ्लूएंसर भी नजर आ रहे हैं। लेकिन वह खुद गाना नहीं गा रही हैं। ढोलक के साथ गाना गाने वाले ये दो सिंगर्स पहले इससे पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए देखे होंगे। अब इन दोनों सिंगर्स के बीच रानू मंडल नजर आ रही हैं, जिसमें लड़की तेरी चुनरिया दिल ले गई…गाना गा रही है और युवक ढोलक बजा रहा है। उनके साथ रानू मंडल ढोलक की थाप पर डांस कर रही हैं।

स्टेशन पर गाना गाकर हिट हुई थी Ranu Mandal

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranu Mandal (@ranumandal__) 

रानू मंडल (Ranu Mandal) रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर सुर्खियों में आई थीं। उन्हें किसी ने लता मंगेशकर का फेमस गाना एक प्यार का नगमा है…गाते हुए रिकॉर्ड किया था। जिसके बाद वह रातोंरात फेमस हो गई थीं। इसके बाद रानू मंडल के कई इंटरव्यू हुए, जिसमें उन्होंने बताया कि वो मुफलिसी में दिन बिता रही हैं। उसके बाद सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का ऑफर दिया था। रानू मंडल इसके बाद कुछ समय तक लाइमलाइट में रहीं और फिर अचानक से गायब हो गईं।

गुमनामी की जिंदगी जी रही Ranu Mandal

Ranu Mandal
Ranu Mandal

हिमेश रेशमिया के साथ गाना गाने के अलावा रानू मंडल (Ranu Mandal) ने कई टीवी शोज में भी शिरकत की। हालांकि कुछ समय बाद उनके व्यवहार में परिवर्तन आ गया जिस वजह से लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। चार दिन की चांदनी के बाद भले ही रानू मंडल की जिंदगी में अंधेरा छा गया हो लेकिन वो लाइमलाइट में रहने का जरा भी मौका नहीं छोड़ती हैं। वह कभी किसी गाने को लेकर तो कभी किसी रील को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हालांकि अब लोग उनका मजाक ज्यादा बनाते हैं।

ये भी पढ़ें: जब करण जौहर के शो में फिसल गई थी शाहिद कपूर की जुबान, लड़कियों के प्राइवेट पार्ट पर कह दी थी ये बात

श्रेयस अय्यर ने सेलेक्टर्स के मुंह पर जड़ा तमाचा, ईरानी ट्रॉफी में धुंआधार फिफ्टी जड़ टीम इंडिया में वापसी का ठोका दावा

"