Payal Malik: अरमान मलिक सोशल मीडिया पर एक जाना-माना नाम हैं, हालांकि, अरमान अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं. इनमें सबसे बड़ा विवाद उनकी दो शादियों को लेकर है, उनकी पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक हैं. एक बार फिर ये परिवार लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन इस बार मामला अरमान से नहीं बल्कि उनकी पत्नी पायल से जुड़ा है.
दरअसल, कुछ समय पहले उन्होंने काली माता के रूप में एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद लोग इसे धर्म का अपमान बता रहे हैं.
Payal बनी थी मां काली
View this post on Instagram
पायल मलिक (Payal Malik) का यह वीडियो 3 महीने पुराना है, जिसमें उन्होंने हाथ में त्रिशूल और सिर पर मुकुट पहनकर खुद को मां काली जैसा दिखाने की कोशिश की थी. अब इस मामले में विवाद इतना बढ़ गया है कि पायल ने माफी मांग ली है. अरमान अपने परिवार के साथ पंजाब के मोहाली के ज़ीरकपुर में रहते हैं. विभिन्न हिंदू संगठनों ने वहाँ के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि पायल ने अपने वीडियो से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है.
सनातन धर्म का अपमान
हिंदू संगठनों ने इस वीडियो को सनातन धर्म का अपमान बताया था और मांग की थी कि वीडियो को जल्द से जल्द हटाया जाए, बावजूद इसके यह वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. मामला बढ़ने के बाद अरमान मलिक और पायल ने अपने परिवार के साथ पटियाला स्थित काली माता मंदिर में माथा टेका और हाथ जोड़कर मां काली के भक्तों से माफी मांगी.
इस दौरान पायल मलिक (Payal Malik) भावुक हो गईं और कहा कि वह फिर कभी ऐसा कोई वीडियो नहीं बनाएंगी जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे. उन्होंने कहा, “सबसे पहले मैं सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं.
अकाउंट से डिलीट करना पड़ा वीडियो
हालांकि, इस दौरान पायल मलिक (Payal Malik) ने बताया कि उन्होंने यह वीडियो बहुत पहले ही अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया था। जब उनसे वीडियो बनाने की वजह पूछी गई तो पायल ने बताया कि उनकी बेटी काली मां की बहुत बड़ी भक्त है. इसीलिए उसने उसकी नकल करने की सोची। उसने कहा, “वीडियो अपलोड करने के बाद, उस पर आए कमेंट्स से मुझे एहसास हुआ कि मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी है.”
Payal Malik ने मांगी माफ़ी
#Youtuber #PayalMalik ने हिंदू संगठनों से मांगी माफी#viralvideo #trending #breakingnews #encounternews #Resignation बिहार विधानसभा #HrithikRoshan #Coolie pic.twitter.com/r41h6cACoF
— Encounter India (@Encounter_India) July 22, 2025
इसके अलावा पायल मलिक (Payal Malik) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर माफ़ी मांगने का एक वीडियो भी अपलोड किया था. पायल के माफ़ी मांगने के बाद भी हिंदू संगठनों ने इस माफ़ी को खारिज कर दिया है और कहा है कि जिस तरह से ये वीडियो सामने आया है वो गलत है.
इसमें मां भद्रकाली के स्वरूप को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और पंजाब ऐसा राज्य है जहां धार्मिक ग्रंथों को लेकर सख्त कानून की बात होती है, वहां इस तरह की हरकतें कतई बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए.
Also Read…‘सैय्यारा’ को भूल जाइए! इन दो नई रोमांटिक फिल्मों में है सच्चे प्यार की असली झलक, जानें रिलीज डेट