1 जनवरी को विद्या बालन का जन्मदिन होता है।’डर्टी पिक्चर’, ‘इश्किया’ ‘पा’ और ‘कहानी’, जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुकी विद्या बालन को एक समय में इस बात का डर था कि उन्हें कभी अच्छी फिल्मों के ऑफर ही नहीं आएंगे। चलिए विद्या के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें,
करियर की शुरुआत
मुंबई के चेम्बूर में एक तमिल परिवार मे विद्या बालन का जन्म हुआ। विद्या ने 16 साल की उम्र में ही एकता कपूर के टीवी सीरियल हम पांच से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन विद्या अपना करियर बॅालीवुड इंडस्ट्री में बनाना चाहती थीं। मलयालम और तमिल फिल्मों में कई प्रयत्न करने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली।
“मनहूस” से “लेडी आमिरखान”
“लॅडी आमिरखान” के नाम से पहचाने जा नेवाली विद्या बालन जब फिल्मों में अभिनय से लिए संघर्ष कर रही थीं, उस समय उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल के साथ मलयालम फिल्म में काम करने का मौका मिला था। लेकिन ये फिल्म किसी वजह से बंद हो गई और इसके लिए विद्या को जिम्मेदार ठहराते हुए ” मनहूस ” कहा गया।
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने को थी तैयार
फिल्म ‘हे बेबी’ और ‘किस्मत कनेक्शन’ में बढ़े वजन को लेकर उनकी काफी निंदा की गई। इस बात ने विद्या को बिल्कुल ही निराशाजनक परिस्थिति में डाल दिया और वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने को तैयार हों गई । लेकिन अपने करियर की शुरुआत में ‘परिणीता’ और ‘मुन्ना भाई ‘ जैसी फिल्मों के लिए विद्या की काफी तारीफ हुई थी।
‘द डर्टी पिक्चर’ ने बदल दी किस्मत
विद्या ने बॉलीवुड में ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘गुरु और सलाम-ए-इश्क’ जैसी कई हिट फिल्में कीं, लेकिन साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ ने विद्या की किस्मत बदल कर रख दी। इस फिल्म के लिए विद्या को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
एक इंटरव्यू में विद्या ने कहा था कि, ‘डर्टी पिक्चर में सिल्क स्मिता का अभिनय करना मेरे लिए मुश्किल था, क्योंकि हम दोनों का व्यक्तित्व एक-दूसरे से बिल्कुल ही अलग था।
विद्या की शादी
विद्या बालन ने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है। दोनों की मुलाकात फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के दौरान हुई थी। दोनों ने 14 दिसंबर, 2012 को अपने परिजनों की उपस्थिति में शादी की थी।